500 की रिपोर्ट निगेटिव, 173 सैंपल जांच को भेजे

बुधवार को संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही एक राहत भरी खबर भी स्वास्थ्य विभाग के सामने आई। बीते दिनों जांच को भेजे गए सैंपलों में से 500 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 10:33 PM (IST)
500 की रिपोर्ट निगेटिव, 173 सैंपल जांच को भेजे
500 की रिपोर्ट निगेटिव, 173 सैंपल जांच को भेजे

जेएनएन, पीलीभीत: बुधवार को संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही एक राहत भरी खबर भी स्वास्थ्य विभाग के सामने आई। बीते दिनों जांच को भेजे गए सैंपलों में से 500 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। आइवीआरआइ बरेली से प्राप्त जांच रिपोर्ट में 500 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने की पुष्टि एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. सीएम चतुर्वेदी ने की। उन्होंने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट का उपलब्ध डाटा से मिलान किया जा रहा है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहे कई लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है।

बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से 173 सैंपल जांच को आइवीआरआइ बरेली व डॉ. राममनोहर लोहिया मेडिकल साइंस संस्थान लखनऊ भेजे गए। आईडीएसपी सेल के अंकुर भटनागर ने नवीन सीएमओ कार्यालय में 138 लोगों की सैंपलिग की। इसके अलावा बाहरी राज्यों से लौटे 21 लोगों का सैंपल ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में लिया गया। जिला महिला अस्पताल से 14 गर्भवती महिलाओं के प्रसव ऑपरेशन से पूर्व सैंपल जांच को भिजवाए गए हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने 173 सैंपल जांच के लिए लैब की क्षमतानुसार आइवीआरआइ बरेली व डॉ. राममनोहर लोहिया मेडिकल साइंस संस्थान लखनऊ भेजे जाने की पुष्टि की।

chat bot
आपका साथी