124 की रिपोर्ट निगेटिव, 157 और सैंपल भेजे

बीते 48 घंटों में कोई नया संक्रमित मरीज सामने नहीं आया वहीं दूसरी ओर 124 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 11:27 PM (IST)
124 की रिपोर्ट निगेटिव, 157 और सैंपल भेजे
124 की रिपोर्ट निगेटिव, 157 और सैंपल भेजे

जेएनएन, पीलीभीत: रविवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के लिए थोड़ा सुकून भरा रखा। एक ओर जहां बीते 48 घंटों में कोई नया संक्रमित मरीज सामने नहीं आया वहीं दूसरी ओर 124 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। 20 मई को लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट आइवीआरआइ बरेली द्वारा रविवार को भेजी गई। इसमें रिपोर्ट में शामिल निगेटिव कई लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में भी रहे थे। संक्रमित लोगों के संपर्क में रहे कई लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य महकमा राहत महसूस कर रहा है। रिपोर्ट सूची में शामिल संपर्क में रहे लोगों का मिलान किया जा रहा है।

रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से 157 सैंपल जांच को आईवीआरआई बरेली व डॉ. राममनोहर लोहिया मेडिकल साइंस संस्थान लखनऊ भेजे गए। आइडीएसपी सेल के अंकुर भटनागर ने नवीन सीएमओ कार्यालय में 126 लोगों की सैंपलिग की। इसके अलावा बाहरी राज्यों से लौटे 31 लोगों का सैंपल ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में लिया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने 157 सैंपल जांच के लिए लैब की क्षमतानुसार आइवीआरआइ बरेली व डॉ. राममनोहर लोहिया मेडिकल साइंस संस्थान लखनऊ भेजे जाने व 124 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि की।

chat bot
आपका साथी