जिले में 1.93 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

मुश्किल के दौर से गुजर रही खेतीबाड़ी को संकट से उबारने के लिए केंद्र सरकार की घोषणों करीब दो लाख किसानों को फायदा मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 02:25 AM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 02:25 AM (IST)
जिले में 1.93 लाख किसानों को मिलेगा फायदा
जिले में 1.93 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

पीलीभीत : मुश्किल के दौर से गुजर रही खेतीबाड़ी को संकट से उबारने के लिए केंद्र सरकार ने लघु एवं सीमांत किसानों को सालाना आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर अभी तक कोई शासनादेश तो जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि आर्थिक मदद के तौर पर पहली किस्त इसी माह के अंत तक किसानों के खाते में भेजने की कवायद चल रही है।

केंद्र सरकार ने लघु एवं सीमांत किसानों को सहायता मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना शुरू करने की घोषणा हाल ही में अंतरिम बजट के दौरान की है। जिसके तहत पांच एकड़ की जोत वाले सभी किसान परिवारों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये की दर से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। यह वित्तीय मदद दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाएगी।

जिले में कुल दो लाख 22 हजार 158 किसान

कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पीलीभीत जिले में कुल दो लाख 22 हजार 158 किसान हैं। जिनमें लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या एक लाख 93 हजार 466 है। जाहिर है कि केंद्र सरकार की ओर से की गई घोषणा के तहत जिले में एक लाख 93 हजार 466 किसानों को आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से उक्त घोषणा के मद्देनजर अभी तक कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया है। लेकिन लघु एवं सीमांत किसानों के बैंक खातों में फरवरी माह के अंत तक पहली किस्त की धनराशि भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बारह सौ किसान अभी भी पंजीकरण से वंचित

उप कृषि निदेशक अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में किसानों के पंजीकरण की स्थिति बेहतर है। लगभग 99.5 फीसद किसानों का पंजीकरण हो चुका है। हालांकि अभी भी लगभग बारह सौ किसानों का पंजीकरण होना बाकी है। उन्होंने किसानों से ब्लाक मुख्यालयों पर जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की है। ---वर्जन--

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। चालू माह के अंत तक किसानों के बैंक खातों में आर्थिक मदद की पहली किस्त भेजने की संभावना है। जिला स्तर पर सभी संबंधित विभागों को इस बाबत निर्देशित कर दिया गया है। - डॉ. अखिलेश मिश्र, डीएम

chat bot
आपका साथी