स्टेशन पर त्वरित गति से तैयारियां शुरू

पीलीभीत : पीलीभीत-भोजीपुरा ब्रॉडगेज पर ट्रेन संचालन का इंतजार अब खत्म हो गया है। बुधवार को उद्घाटन ह

By Edited By: Publish:Wed, 14 Dec 2016 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 14 Dec 2016 01:41 AM (IST)
स्टेशन पर त्वरित गति से तैयारियां शुरू

पीलीभीत : पीलीभीत-भोजीपुरा ब्रॉडगेज पर ट्रेन संचालन का इंतजार अब खत्म हो गया है। बुधवार को उद्घाटन होने की सूचना यहां आते ही आनन- फानन तैयारियां शुरू कर दी गईं। स्टेशन परिसर में ही मंच का निर्माण तेजी से हो रहा है। साथ ही अंदर प्लेटफार्म भी दुरुस्त किया जा रहा है।

मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर ब्रॉडगेज के उद्घाटन के लिए पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं। जिले की सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी बरेली के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। उद्घाटन के दिन सिर्फ एक ही ट्रेन चलेगी। अगले दिन से कई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसी साल पहली जनवरी को मीटर गेज की ट्रेनों का संचालन बंद कर ब्रॉडगेज के लिए कार्य शुरू कर दिया गया था। इस दौरान ट्रेन नहीं चलने की वजह से बरेली आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क मार्ग पर इस अवधि में डग्गामार वाहनों ने खूब कमाई की लेकिन अब ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर लोगों को बरेली आवागमन के लिए सुविधा हो जाएगी। कम खर्च में ही लोग बरेली की यात्रा कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी