क्रिकेट मैदान में लगाया जाएगा योग शिविर

जागरण, ग्रेटर नोएडा : विश्व योग दिवस पर 21 जून को शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के क्रिके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 06:29 PM (IST)
क्रिकेट मैदान में लगाया जाएगा योग शिविर
क्रिकेट मैदान में लगाया जाएगा योग शिविर

जागरण, ग्रेटर नोएडा : विश्व योग दिवस पर 21 जून को शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के क्रिकेट मैदान व इंडोर स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कांप्लेक्स प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी है। यहां एक साथ करीब छह हजार से अधिक लोग योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांप्लेक्स प्रबंधन योग शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए संपर्क करना भी शुरू कर दिया है।

शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में अभी तक क्रिकेट, फुटबाल, बैड¨मटन, टेनिस व स्के¨टग समेत अन्य खेलों का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया है। नवनियुक्त सचिव राजेश शर्मा ने शहर के आम लोगों को स्टेडियम से जोड़ने की कवायद शुरू की है। इसी क्रम में उन्होंने 21 जून को विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन करने की तैयारी शुरू की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक योग शिविर की रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में दो स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब पांच हजार लोगों के योग करने की व्यवस्था क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा, जबकि करीब डेढ़ हजार लोगों की व्यवस्था इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों स्थानों पर योग गुरू शहर के लोगों को योग के विभिन्न आसन कराएंगे व इससे होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी देंगे। सचिव ने कहा कि स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स को खिलाड़ियों के विकास के लिए तैयार किया गया है। खिलाड़ियों की एकाग्रता बनाए रखने के लिए योग शिविर का समय-समय पर आयोजन बेहद जरूरी है। इससे खिलाड़ियों का मन मस्तिष्क शांत कराया। वह बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी