मदद की गुहार लगाई तो जगह खाली करने का दिया आदेश

संवाद सहयोगी दनकौर दनकौर के सालारपुर रोड पर रहने वाले घुमंतू प्रजाति के लोगों की झ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 08:22 PM (IST)
मदद की गुहार लगाई तो जगह खाली करने का दिया आदेश
मदद की गुहार लगाई तो जगह खाली करने का दिया आदेश

संवाद सहयोगी, दनकौर: दनकौर के सालारपुर रोड पर रहने वाले घुमंतू प्रजाति के लोगों की झुग्गियां बुधवार शाम आई आंधी में उड़ गईं। बृहस्पतिवार को पीड़ितों ने दनकौर नगर पंचायत के अधिकारियों के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचे तो अधिकारियों ने उक्त स्थान खाली करने के आदेश दे दिए। ज्ञात हो कि घुमंतू जाति के करीब छह परिवारों के 25 सदस्य दो वर्ष से सालारपुर रोड पर सड़क किनारे झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं। बुधवार शाम करीब सात बजे आई तेज आंधी के कारण पीड़ितों की झुग्गियां तितर-बितर हो गईं। करीब चार माह पहले दनकौर नगर पंचायत द्वारा झुग्गियों के पास एक नाले के निर्माण के लिए बनाई गई दीवार भरभराकर गिर गई। इस दीवार के गिरने से वहां रह रहे परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। पानी के तेज बहाव के कारण पीड़ित परिवारों का राशन व अन्य सामान बह गया। बृहस्पतिवार को को पीड़ितों ने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर पंचायत अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई और नाले की गिरी हुई दीवार के बारे में जानकारी दी। दीवार गिरने की बाद दनकौर नगर पंचायत अधिकारी हरकत में आए। अधिकारियों ने पीड़ितों को उक्त जगह को खाली करने का आदेश दिया है। नगर पंचायत के फरमान के बाद पीड़ितों में रोष है। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सीमा राघव का कहना है कि दीवार बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी