चोरी के वाहन काटकर बेंचते थे अलग-अलग पा‌र्ट्स, दो गिरफ्तार

नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर से वाहन चुराकर बुलंदशहर में काटा जा रहा है। पिछले कुछ वर्षो में सैकड़ो कारों को चुराने के बाद उसे काटकर अलग-अलग पा‌र्ट्स बेंचने वाले गैंग के दो शातिरों को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने शनिवार रात चेकिग के दौरान सेक्टर 21-25 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान रिजवान निवासी ठकुरान ककोड़ बुलंदशहर व गालिब निवासी आवास विकास कॉलोनी हापुड़ के रूप में हुई। इनके पास से व निशानदेही पर तमंचा दो कारतूस के अलावा एक स्वीफ्ट डिजायर कार अलग-अलग 22 कारों के इंजन सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:22 AM (IST)
चोरी के वाहन काटकर बेंचते थे अलग-अलग पा‌र्ट्स, दो गिरफ्तार
चोरी के वाहन काटकर बेंचते थे अलग-अलग पा‌र्ट्स, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर से वाहन चुराकर बुलंदशहर में काटा जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ों कारों को चुराने के बाद उसे काटकर अलग-अलग पा‌र्ट्स बेचने वाले गैंग के दो शातिरों को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने शनिवार रात चेकिग के दौरान सेक्टर 21-25 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान रिजवान निवासी ठकुरान ककोड़ बुलंदशहर व गालिब निवासी आवास विकास कॉलोनी हापुड़ के रूप में हुई। इनके पास से व निशानदेही पर तमंचा, दो कारतूस के अलावा एक स्विफ्ट डिजायर कार, अलग-अलग 22 कारों के इंजन सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। अधिकतर इंजन सेंट्रो, ऑल्टो, मारुती 800 के थे। इनके अलावा एक होंडा सिटी, स्विफ्ट व वैगनआर का इंजन भी बरामद हुआ है। एसपी सिटी सुधा सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित शातिर चोर हैं। इनके गैंग में और लोग भी शामिल हैं। इस गैंग के ही लोग नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से वाहन चुराकर बुलंदशहर ले जाते थे और वहां कुछ ही देर में यह गाड़ियों को काट देते हैं। कटने के बाद उन कारों के पा‌र्ट्स, इंजन सहित अन्य पुर्जे अलग-अलग बेचकर कमाई करते थे। गिरफ्तार आरोपित गालिब व रिजवान के खिलाफ दिल्ली के क्राइम ब्रांच थाने में एफआइआर दर्ज है। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपितों ने पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ों वाहन यहां से चुराकर उसे बेचने की बात स्वीकार की है। एसपी सिटी ने बताया कि जो भी कारों के इंजन बरामद हुए हैं उनके इंजन नंबर से पड़ताल की जाएगी और पता लगाया जाएगा कारें किनकी हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी