प्रदूषण मुक्त वाहन थीम पर मनेगा यातायात माह

जागरण संवाददाता नोएडा नवंबर को ट्रैफिक पुलिस यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाती है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:17 PM (IST)
प्रदूषण मुक्त वाहन थीम पर मनेगा यातायात माह
प्रदूषण मुक्त वाहन थीम पर मनेगा यातायात माह

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नवंबर को ट्रैफिक पुलिस यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाती है। यातायात नियमों के पालन के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर ट्रैफिक सिग्नल के बारे में आम लोगों को जागरूक किया जाता है। स्कूलों में कार्यक्रमों का संचालन होता है, लेकिन इस बार यह अभियान प्रदूषण मुक्त वाहन थीम पर मनाया जाएगा। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि यातायात नियमों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के साथ ट्रैफिक कार्यालय या चौराहे पर चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर व शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच की जाएगी। इस बार यह अभियान पूरी तरह प्रदूषण मुक्त वाहन की थीम पर मनाया जाएगा। प्रदूषण फैलाते वाहन के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत जब्त करने व वाहन चालक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े किए गए वाहनों का बड़े पैमाने पर चालान किया जाएगा। सुबह और शाम के समय जाम न लगने पर खास ध्यान दिया जाएगा। शहर के ऐसे प्रमुख चौराहों को चिन्हित किया गया है कि जहां अक्सर जाम लगता है। चौराहे पर तैनात यातायात कर्मियों को निर्देश दिए है कि जाम की स्थिति में मैनुअल ट्रैफिक का संचालन किया जाए। रेड लाइट पर लोगों को वाहनों का इंजन बंद करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यातायात कर्मियों को निर्देश दिए है कि अगर किसी ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली में रेत, बालू व दूसरी निर्माण सामग्री बिना ढंके हुए ले जाई जा रही है, तो ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी