यूपी सीनियर टीम में नोएडा के तीन क्रिकेटर का चयन

जागरण संवाददाता नोएडा सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए घोषित यूपी टीम में शहर के तीन क्रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:42 PM (IST)
यूपी सीनियर टीम में नोएडा के तीन क्रिकेटर का चयन
यूपी सीनियर टीम में नोएडा के तीन क्रिकेटर का चयन

जागरण संवाददाता, नोएडा:

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए घोषित यूपी टीम में शहर के तीन क्रिकेटर ने जगह बनाई है। शिवम मावी, माधव कौशिक, बाबी यादव को टीम में जगह मिली है। शिवम मावी लंबे समय से यूपी सीनियर टीम से खेल रहे हैं। विजय हजारे ट्राफी में उपकप्तान भी रहे थे। हाल में आइपीएल में उनका दमदार प्रदर्शन रहा था। अब उनका फोकस घरेलू क्रिकेट में अपनी लय को बरकरार रखते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने पर रहेगा। वहीं, माधव कौशिक भी लंबे समय से यूपी सीनियर टीम से खेल रहे हैं। वह रणजी, सैय्यद मुश्ताक और विजय हजारे ट्राफी में खेल चुके हैं। पिछले सत्र में विजय हजारे ट्राफी के फाइनल में उन्होंने 156 गेंदों में 158 रन की शानदार पारी खेली थी। सर्फाबाद के रहने वाले बाबी यादव भी यूपी रणजी टीम का हिस्सा रहे हैं।

----------- करन शर्मा को मिली टीम की कप्तानी

यूपी टीम की कप्तानी नोएडा की वंडर्स अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले साहिबाबाद के रामपुरी निवासी करन शर्मा को मिली है। करन विजय हजारे ट्राफी में भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वह घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सत्र में विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली दोनों टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। कर्नल सीके नायडू में भी उन्होंने 697 रन बनाए थे। वह राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से उभरते युवा क्रिकेटरों में शामिल है। वंडर्स अकादमी के ध्रुव जुरैल और अभिषेक गोस्वामी को भी टीम में जगह मिली है। दोनों खिलाड़ी अंडर-19 स्तर से ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ध्रुव आगरा के रहने वाले हैं, जबकि अभिषेक गाजियाबाद के निवासी है।

chat bot
आपका साथी