गांव के छोरे ने बा¨क्सग में पदक जीतकर विदेश में किया नाम रोशन

संस, बिलासपुर : दनकौर के नौरंगपुर गांव के रहने वाले बाक्सर फतेह ¨सह ने फिलीपींस में प्रो बा¨क्सग मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 06:56 PM (IST)
गांव के छोरे ने बा¨क्सग में पदक जीतकर विदेश में किया नाम रोशन
गांव के छोरे ने बा¨क्सग में पदक जीतकर विदेश में किया नाम रोशन

संस, बिलासपुर : दनकौर के नौरंगपुर गांव के रहने वाले बाक्सर फतेह ¨सह ने फिलीपींस में प्रो बा¨क्सग में नाक आउट मुकाबला जीतकर भारत के साथ गौतमबुद्ध नगर जिले व अपने गांव का नाम रोशन किया है। फतेह ¨सह के बड़े भाई निरंजन ¨सह नागर नागर ने बताया कि फतेह ¨सह ने मेजबान देश के बाक्सर ल्यूबट बाया को नाकआउट मुकाबले में हराकर जीत हासिल की। पंद्रह जनवरी को फिलीपींस में 57 किलो भार वर्ग में हुए मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की। बृहस्पतिवार को गांव पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिता की मौत के बाद भी फतेह ¨सह ने हिम्मत नहीं हारी। वह अपने लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत से प्रयासरत रहा। इसी के चलते वह जीत हासिल कर सका।

chat bot
आपका साथी