एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त

संवाद सहयोगी दनकौर क्षेत्र के अमरपुर गांव के नजदीक प्रस्तावित कचरा प्रबंधन प्लांट को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 08:30 PM (IST)
एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त
एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त

संवाद सहयोगी, दनकौर : क्षेत्र के अमरपुर गांव के नजदीक प्रस्तावित कचरा प्रबंधन प्लांट को लेकर चल रहा धरना एसडीएम प्रसून द्विवेदी के आश्वासन पर मंगलवार को समाप्त हो गया है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया गया आश्वासन सही साबित नहीं हुआ तो दोबारा धरना शुरू कर दिया जाएगा।

धरनारत ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे जतन सिंह भाटी ने बताया कि अमरपुर गांव के नजदीक करीब दस बीघा जमीन में कचरा प्रबंधन प्लांट बनाए जाने की चर्चा के बाद दो अक्टूबर से अमरपुर गांव में पंचायत का दौर शुरू हुआ। कई पंचायत होने के बाद सर्वसम्मति से अमरपुर, राजपुर व अपकंट्री सोसाइटी में रहने वाले लोग व आसपास के ग्रामीण आठ अक्टूबर को धरने पर बैठ गए। सोमवार को किसानों के विभिन्न सामाजिक संगठन, सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई। मंगलवार को एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी व एसीपी अब्दुल कादिर टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। जतन सिंह भाटी ने बताया कि एसडीएम ने उक्त स्थान पर कचरा प्रबंधन प्लांट नहीं बनाए जाने का आश्वासन दिया है। जिसके लिए एक कमिटी बनाकर जल्द ही इस प्रस्ताव को खत्म करने की बात कही है। जिसके बाद एसडीएम ने अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। रविंद्र प्रधान का कहना है कि यदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन के अनुरूप कार्य नहीं किया गया तो उक्त स्थान पर दोबारा बड़े स्तर पर अनशन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान त्रिलोक नागर, कृष्ण नागर, धर्मपाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रवीण भारतीय व विक्रम सिंह, सुल्तान नागर, नरेंद्र नागर, संजय, अमित पहलवान, बलवीर प्रधान, अशोक नागर समेत काफी लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी