क्रांतिकारियों के प्रयास-बलिदान से लिखी गई आजादी की गौरव गाथा

शनिवार को सेक्टर-5 स्थित हरौला बाजार में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:02 PM (IST)
क्रांतिकारियों के प्रयास-बलिदान से लिखी गई आजादी की गौरव गाथा
क्रांतिकारियों के प्रयास-बलिदान से लिखी गई आजादी की गौरव गाथा

जागरण संवाददाता, नोएडा : क्रांतिकारियों के प्रयास व बलिदान से आजादी की गौरव गाथा लिखी गई है। व्यक्ति को पराधीनता में आनंद नही मिलता, जो स्वतंत्रता में कष्ट उठाने पर भी मिलता है। यह बातें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चेयरमैन राम अवतार सिंह ने व्यापारियों से कही। शनिवार को सेक्टर-5 स्थित हरौला बाजार में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के बाद कहा कि स्वतंत्रता एक ऐसा शब्द है जिसमें पूरा आसमान समाया है। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ,जिला महामंत्री संदीप चौहान, दिनेश महावर, सतनारायण गोयल,उपाध्यक्ष पीयूष वालिया, अजय कुमार, कोषाध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता, दीपक राघवंशी, राहुल, प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी