संदिग्ध परिस्थिति में गायब चौथे व्यापारी का अभी नहीं लगा सुराग

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र से कुछ दिनों पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में लापता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:59 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थिति में गायब चौथे व्यापारी का अभी नहीं लगा सुराग
संदिग्ध परिस्थिति में गायब चौथे व्यापारी का अभी नहीं लगा सुराग

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र से कुछ दिनों पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुए चार व्यापारियों में से तीन की लोकेशन मुरादाबाद में मिली थी। जांच में पुलिस को पता चला है कि हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है। चौथे व्यापारी के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। व्यापारी की तलाश में पुलिस जुटी है।

कासना औद्योगिक क्षेत्र साइट-5 में दूध प्रोडक्ट की फैक्ट्री चलाने वाले तीन व्यापारी अमित, प्रवीण और विनीत कुछ दिन पूर्व लापता हो गए थे। तीनों आपस में रिश्तेदार हैं। तीनों का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा था। जांच में एक बार उनके मोबाइल की लोकेशन मथुरा व दूसरी बार अलीगढ़ में मिली थी। उनकी लोकेशन मुरादाबाद में भी मिली। कासना कोतवाली पुलिस ने बताया कि तीनों व्यापारियों को अलीगढ़ पुलिस धोखाधड़ी के एक मामले में ले गई थी। परिजन का कहना है कि जिस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। उस मामले में न्यायालय ने गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश दिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। वहीं, गामा दो सेक्टर से गायब व्यापारी विजय का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। लापता होने के बाद विजय ने कुछ लोगों को मेल कर ¨जदगी खत्म करने की बात लिखी थी। परिजन ने अनहोनी की आशंका जताई थी। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस व्यापारी की तलाश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी