सोसायटी में दमकल अधिकारियों ने जांची यंत्रों की दशा

-जार सोसायटी के एक फ्लैट में शुक्रवार की रात लग गई थी आग जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 07:44 PM (IST)
सोसायटी में दमकल अधिकारियों ने जांची यंत्रों की दशा
सोसायटी में दमकल अधिकारियों ने जांची यंत्रों की दशा

-जार सोसायटी के एक फ्लैट में शुक्रवार की रात लग गई थी आग

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा ओमीक्रॉन स्थित जार सोसायटी में शुक्रवार की रात फ्लैट में आग लगने के बाद रविवार को अग्निशमन विभाग की टीम सोसायटी का निरीक्षण करने पहुंची। विभागीय टीम ने सोसायटी में लगे अग्निशमन यंत्रों की गहनता से पड़ताल की। विभागीय पड़ताल में दर्जनों स्थानों पर अग्निशमन यंत्रों की हालत खस्ताहाल मिली। फायर सेफ्टी अफसर ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बिल्डर प्रबंधन को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी है। दरअसल शुक्रवार की रात जार सोसायटी के निकोलस दो टावर की सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट संख्या 701 में आग लग गई थी। आग लगने से फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासन से की। रविवार को सोसायटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला। वहीं फायर सेफ्टी अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में फायर टीम फायर उपकरणों की स्थिति परखने पहुंची। जांच के दौरान सोसायटी में आपातकाल से निपटने के लिए फायर उपकरण लगे मिले, लेकिन दर्जनों जगह उपकरण खराब स्थिति में पाए गए। सोसायटी के लोग पहले भी सोसायटी में आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त उपकरण न होने का हवाला देकर प्रदर्शन कर चुके हैं। जांच अधिकारी ने सोसायटी के कई टावरों में लगे उपकरणों की पड़ताल की। टावरों के बेसमेंट में उपकरण लगे नहीं मिले। जबकि बिल्डर प्रबंधन ने सोसायटी को फायर हाईड्रेंड सिस्टम से लैस होने का दावा किया था। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सुरक्षा में लगे गार्डों को फायर सिस्टम चलाने का भी कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। जांच में जो फायर उपकरण खराब मिले है। बिल्डर प्रबंधन को उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए है। दूसरी सोसायटियों में भी अभियान चलाकर अग्निशमन यंत्रों की पड़ताल की जाएगी।

-ज्ञान प्रकाश शर्मा, फायर सेफ्टी अधिकारी

chat bot
आपका साथी