ई-चालान में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अधिकारी को देना होगा जवाब

जागरण संवाददाता नोएडा यातायात पुलिस की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वालों के ई-चाला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:51 PM (IST)
ई-चालान में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अधिकारी को देना होगा जवाब
ई-चालान में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अधिकारी को देना होगा जवाब

जागरण संवाददाता, नोएडा :

यातायात पुलिस की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वालों के ई-चालान किए जा रहे हैं, लेकिन चालान के दौरान प्रतिदिन 15 से अधिक गड़बड़ी संबंधित शिकायतें आ रही हैं। वाहन चालकों का आरोप रहता है कि यातायात पुलिस ने जबरन उनके वाहनों का चालान किया है। इसलिए व्यवस्था में सुधार किए जाए। इसलिए विभाग की ओर से अब गलत चालान की शिकायत मिलने पर चालान करने वाले संबंधित अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

अभी तक यातायात व सिविल पुलिस के उप निरीक्षक और इससे ऊपर के अधिकारियों को चालान की अनुमति प्राप्त है। लेकिन देखने में आता है कि चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस के कांस्टेबल नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों की फोटो खींचकर अपने शीर्ष अधिकारियों को देते हैं। इसके बाद वाहनों का चालान किया जाता है। ऐसे में शीर्ष अधिकारियों द्वारा कई बार चालान करते समय गलत वाहन नंबर, दूसरे वाहन की फोटो एवं गलत चालान तिथि दर्ज कर दिया जाता है। इसका खामियाजा वाहन चालकों को उठाना पड़ता है।

यातायात पुलिस के मुताबिक बीते दिनों ऐसी कई शिकायतें मिली थीं कि वाहन पार्किग जोन में खड़े थे। फिर भी उनका नो पार्किंग का चालान कर दिया गया। कई लोगों की शिकायत है कि नियमों का उल्लंघन किए बिना उनके घर ई-चालान पहुंच गया।

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि अभी लोग ई-चालान से संबंधित शिकायत नोएडा ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर आनलाइन व सेक्टर-14ए स्थित कार्यालय आकर आफलाइन तरीके से कर सकते हैं। अब गलत ई-चालान संबंधित शिकायत मिलने पर चालान करने वाले अधिकारी से जवाब मांगा जाएगा।

chat bot
आपका साथी