मौत की पाठशाला : मृतक छात्रों के परिजन को चार-चार लाख की मदद

सलारपुर गांव में गिरी स्कूल की दीवार के मलबे में दबने से हुई दो छात्रों के की मौत मामले में डीएम बीएन ¨सह ने उनके परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बीते 17 दिसंबर को मिट्टी भराई के दौरान जेसीबी की टक्कर केएम पब्लिक स्कूल की दीवार गिर गई थी। दीवार के पास ही करीब 20 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए बैठे थे। दीवार के मलबे में पांच छात्र दब गए थे। इसमें छात्र भूपेंद्र पुत्र देव ¨सह और विवेक पुत्र दिनेश कुमार की मौत हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 10:49 PM (IST)
मौत की पाठशाला : मृतक छात्रों के परिजन को चार-चार लाख की मदद
मौत की पाठशाला : मृतक छात्रों के परिजन को चार-चार लाख की मदद

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सलारपुर गांव में गिरी स्कूल की दीवार के मलबे में दबने से हुई दो छात्रों के की मौत मामले में डीएम बीएन ¨सह ने उनके परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बीते 17 दिसंबर को मिट्टी भराई के दौरान जेसीबी की टक्कर केएम पब्लिक स्कूल की दीवार गिर गई थी। दीवार के पास ही करीब 20 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए बैठे थे। दीवार के मलबे में पांच छात्र दब गए थे। इसमें छात्र भूपेंद्र पुत्र देव ¨सह और विवेक पुत्र दिनेश कुमार की मौत हो गई थी। कोतवाली सेक्टर 49 में स्कूल संचालक अमित भाटी, प्लॉट मालिक सुमित भाटी व देशराज भाटी, स्कूल प्रबंधक राघवेंद्र सोलंकी और जेसीबी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। डीएम बीएन ¨सह ने आपदा राहत कोष से मृतक छात्रों के परिजन को चार-चार लाख रुपये आर्थिक मदद दी गई है।

chat bot
आपका साथी