शासन स्तर पर लंबित मांगों को जल्द किया जाए पूरा

जागरण संवाददाता नोएडा नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियों की शासन स्तर पर लंबित मांगों को लेकर सोमवार को नोएडा एंप्लायज एसोसिएशन (एनइए) अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और अपर मुख्य सचिव आलोक टंडन से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:30 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:30 AM (IST)
शासन स्तर पर लंबित मांगों को जल्द किया जाए पूरा
शासन स्तर पर लंबित मांगों को जल्द किया जाए पूरा

जागरण संवाददाता, नोएडा : नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियों की शासन स्तर पर लंबित मांगों को लेकर सोमवार को नोएडा एंप्लायज एसोसिएशन (एनइए) अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और अपर मुख्य सचिव आलोक टंडन से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के समूह ग कर्मियों को केंद्रीकृत सेवा नियमावली 2018 से अवमुक्त करना, वर्ष 2011 में ग्रेटर नोएडा में आवंटित आवासीय भूखंडों पर कब्जा दिलाने, प्राधिकरण में रिक्त पदों को जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू करने, प्राधिकरण कर्मियों की वरिष्ठता सूची जारी करने, प्राधिकरण कर्मियों की पिछले काफी समय से लंबित पदोन्नति देने, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के अधिकार प्राधिकरण को देने, प्राधिकरण कर्मियों को आबंटित भूखंडों के विक्रय पर लगी 10 वर्ष की रोक हटाने आदि मांगों पर चर्चा हुई। औद्योगिक विकास आयुक्त ने इनके समाधान का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी