नए कृषि विधेयक के विरोध में दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, लगा जाम

े जागरण संवाददाता नोएडा केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में तीन नए अध्यादेश पास कर नया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 12:18 AM (IST)
नए कृषि विधेयक के विरोध में दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, लगा जाम
नए कृषि विधेयक के विरोध में दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, लगा जाम

जागरण संवाददाता, नोएडा :

केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में तीन नए अध्यादेश पास कर नया कानून बनाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के सदस्य बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर की ओर रवाना हुए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतरे सैकड़ों किसानों को नोएडा प्रवेश द्वार के पास दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान काफी देर तक पुलिस और किसानों के बीच धक्कामुक्की हुई। किसानों ने बैरिकेडिग तोड़ने का भी प्रयास किया। काफी देर चली जद्दोजहद के बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए, जिससे नोएडा-दिल्ली मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। आखिर में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के समझाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व किसानों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर धरना खत्म कर दिया।

भानुप्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों अध्यादेश किसान विरोधी हैं। अध्यादेश के लिए किसान प्रतिनिधियों से व राजनीतिक दलों से कोई चर्चा नहीं की गई। भाकियू (भानु) मांग करती आ रही है कि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) बढ़ाया जाय। किसान आयोग का गठन किया जाय। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाय, जिसमें फसल की लागत से डेढ़ गुणा एमएसपी रेट दिया जाए। सरकार इन मांगों को पूरा करने के बजाय किसानों को दबाने में लगी हुई है। इन अध्यादेश के पास होने के बाद यदि कानून बन जाता है तो जमाखोरी बढ़ जाएगी। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि कांट्रेक्ट खेती से भूमिहीन किसान ठेके पर खेत लेकर अपने परिवार का गुजर बसर करता है। नए कानून से बेरोजगार हो जाएगा। यदि ये अध्यादेश वापस नहीं लिए गए या संशोधन नहीं किया तो भाकियू भानु पूरे देश में आंदोलन चलाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर किरणपाल सिंह, उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, मास्टर मनोज नागर, प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान, प्रेमसिंह भाटी, राजीव नागर, मास्टर महकार नागर, जयकुमार ,रामकेश चपराना , लाटसहाब लोहिया, सुंदर बाबा, राजबीर मुखिया, कोशेंदर यादव, राजकुमार नागर करमबीर चौधरी, अनिल बैसोया, बीर सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार, रहीसुद्दीन, अनिल प्रजापति, राजकुमार मोनू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी