चार की बजाए छह जोन में बाटी गई शहर की पार्किंग

जागरण संवाददाता, नोएडा : शहर में लागू होने जा रही नई पार्किंग नीति की टेक्निकल बिड अब 10

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jan 2018 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jan 2018 11:47 PM (IST)
चार की बजाए छह जोन में बाटी गई शहर की पार्किंग
चार की बजाए छह जोन में बाटी गई शहर की पार्किंग

जागरण संवाददाता, नोएडा :

शहर में लागू होने जा रही नई पार्किंग नीति की टेक्निकल बिड अब 10 जनवरी को खुलेगी। इसमें पता चलेगा कि नोएडा में पार्किंग के लिए कितनी कंपनियों ने रूचि दिखाई है। पार्किंग नीति लागू करने के लिए नोएडा को छह जोन में बाटकर नए सिरे से टेंडर निकाले गए थे और कंपनियों से दोबारा आवेदन मागे गए थे। इससे पहले नोएडा को चार जोन में बाटा गया था। इस दौरान टेंडर में 14 कंपनियों ने 2 जोन के लिए आवेदन किए थे। अब नए सिरे से जारी किए गए टेंडर में कितनी कंपनिया आती हैं यह बिड खुलने के बाद ही पता चलेगा। प्राधिकरण का कहना है कि जनवरी में प्रक्रिया पूरी कर फरवरी से यह नीति लागू की जाएगी। पार्किंग पालिसी जनवरी में लागू की जानी थी लेकिन दो जोन काफी बड़े होने से कंपनियों ने इसके लिए रूचि हीं दिखा रही थी। ऐसे में दो बड़े जोन को दो और जोन में बाट दिया। ऐसे में नोएडा को कुल छह जोन में तब्दील कर दिया गया। जिन जोन को दो अन्य जोन में तोड़ा गया है उनमें पहला 204601.00 वर्गमीटर व दूसरा 117317 वर्गमीटर है। दायरा बड़ा होने के चलते अभी तक कंपनियों ने रूचि नहीं दिखा रही थी। ऐसे में इन दोनों जोन को दो और जोन में बाट दिया गया। इसके अलावा 57290 वर्गमीटर व 50181 वर्गमीटर के लिए कंपनियों के आवेदन आ चुके है। सभी छह जोन के आवेदन आने के बाद 10 जनवरी को तकनीकी बिड खोली जाएगी। जिसके बाद कंपीनियों को जोन बाट दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी