एपीजे स्कूल परिसर में चल रहे कार्यक्रम का हुआ समापन

जासं ग्रेटर नोएडा एपीजे स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एण्ड प्ला¨नग परिसर में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को नरेंद्र भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गृह निर्माण करना व विभिन्न आर्किटेक्चर पर विचार-विमर्श करना था। वहीं विद्यार्थियों ने वातावरण संरक्षण व प्रर्यावरण संरक्षण पर अपनी प्रदर्शनी लगाई। वहीं छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विद्यालय के निदेशक प्रो. विवेक सहरवाल ने बताया कि भवन निर्माण के समय ऊर्जा व प्राकृतिक संपदा के संरक्षण का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इस मौके पर विजय गर्ग चरणजीत ¨सह अशोक आनंद खत्री जैसे लोग मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 07:01 PM (IST)
एपीजे स्कूल परिसर में चल रहे कार्यक्रम का हुआ समापन
एपीजे स्कूल परिसर में चल रहे कार्यक्रम का हुआ समापन

जासं, ग्रेटर नोएडा : एपीजे स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एण्ड प्ला¨नग परिसर में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गृह निर्माण करना व विभिन्न आर्किटेक्चर पर विचार-विमर्श करना था। वहीं विद्यार्थियों ने वातावरण संरक्षण व प्रर्यावरण संरक्षण पर अपनी प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विद्यालय के निदेशक प्रो. विवेक सहरवाल ने बताया कि भवन निर्माण के समय ऊर्जा व प्राकृतिक संपदा के संरक्षण का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इस मौके पर विजय गर्ग, चरणजीत ¨सह, अशोक, आनंद खत्री जैसे लोग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूल परिसर में विभिन्न कलाकारों ने अपनी कला का हुनर दिखाया। छात्रों ने बताया कि इतनी खूबसूरत चित्रकारी ने हम सभी का मन मोह लिया। नोएडा से पहुंची ट्वींकल ने बताया कि उसे बचपन से चित्रकला का शौक था। जिस वजह से उसने पें¨टग सीखी। अब लोग उसकी पें¨टग को खूब पसंद कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी