यमुना व ग्रेटर नोएडा में अब तक करीब 10 फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

आधुनिक सुविधाओं से लैस सेक्टरों और मौजूद संसाधनों के चलते अब तक करीब 10 फिल्मों की शूटिंग ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में हो चुकी है

By Edited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 03:00 AM (IST)
यमुना व ग्रेटर नोएडा में अब तक करीब 10 फिल्मों की  हो चुकी है शूटिंग
यमुना व ग्रेटर नोएडा में अब तक करीब 10 फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और यमुना शहर में फिल्म सिटी बसाने की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है। इससे पहल तो जमीन के लिए फिल्म उद्योग से जुड़ी दो प्रसिद्ध कंपनियों ने जमीन लेने का प्रस्ताव प्राधिकरण को भेजा है। जमीन की व्यवस्था को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों में विचार विमर्श चल रहा है।   आधुनिक सुविधाओं से लैस सेक्टरों और मौजूद संसाधनों के चलते अब तक करीब 10 फिल्मों की शूटिंग ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में हो चुकी है। यहां की लोकेशन और विकास को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के क्षेत्र में हैदराबाद और मुंबई की तर्ज पर फिल्म सिटी में स्टूडियो और लोकेशन विकसित करने के लिए दो कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है। फिल्म उद्योग से जुड़े रामोजी राव ग्रुप और संजय खान ने इस क्षेत्र में फिल्म सिटी के लिए प्राधिकरण से जमीन देने के लिए प्रस्ताव भेजा है। दोनों ग्रुपों ने करीब एक हजार एकड़ जमीन की मांग की थी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी