मॉरीशस टी-10 क्रिकेट लीग में नोएडा के इन तीन क्रिकेटरों ने दिखाया जलवा

विजेता टीम रोज हिल वॉरियर की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले नोएडा के खिलाड़ी दिनेश कुमार मैन आफ द सीरीज बने हैं। विजेता टीम में नोएडा के खिलाड़ी रोबिन सिंह भी शामिल रहे हैं। अनुज चपराना भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 05:54 PM (IST)
मॉरीशस टी-10 क्रिकेट लीग में नोएडा के इन तीन क्रिकेटरों ने दिखाया जलवा
मॉरीशस टी-10 क्रिकेट लीग में नोएडा के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

नोएडा, सुनाक्षी गुप्ता। आईपीएल के तर्ज पर मॉरीशस में होने वाली मॉरीशस टी-10 क्रिकेट लीग में नोएडा के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाई है। विजेता टीम रोज हिल वॉरियर की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले नोएडा के खिलाड़ी दिनेश कुमार मैन आफ द सीरीज बने हैं। विजेता टीम में नोएडा के खिलाड़ी रोबिन सिंह भी शामिल रहे हैं। अनुज चपराना भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। मॉरीशस खेल मंत्रालय द्वारा 2 से 20 दिसंबर तक मॉरीशस में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें 6 टीमेंं शामिल हुईं और 78 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इसका हिस्सा बने।

नोएडा के खिलाड़ियों ने विदेश में लहराया परचम

तीनों खिलाड़ी नोएडा के क्रिक प्लेक्स क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी कोच राहुल शर्मा और गेंदबाजी कोच सनी डिलन से पांच वर्ष से प्रशिक्षण ले रहे हैं। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर राहुल शर्मा ने बताया कि नोएडा एक्सटेंशन निवासी 19 वर्षी. दिनेश कुमार ने क्रिकेट लीग में ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है। उनका चयन 28 जनवरी से होने वाली टी-10 लीग अबू धाबी की टीम में हुआ है। वहीं बहलोलपुर निवासी 21 वर्षी. रोबिन सिंह की गेंदबाजी को सराहा गया है। अनुज चपराना गौर सिटी में रहकर नोएडा की अकादमी से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

कोच राहुल शर्मा ने बताया कि दिनेश कुमार मूल रूप से मुरादनगर के रहने वाले हैं लेकिन उसके पास कई वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे हैं। विभिन्न परिस्थितयों को में खेलते हुए अपने प्रदर्शन को निरंतर निखारने का काम किया और अंतरराष्ट्रीय पटल पर खेल रहे हैं। इसी तरह रोबिन सिंह भी मूलतः मेरठ के रहने वाले हैं, लेकिन अपनी गेंदबाजी को बेहतर करने के लिए पांच वर्षों से गौतमबुद्धनगर में प्रशिक्षण ले रहे है, जिसका फल भी अब उन्हें मिलने लगा है। दोनों ही खिलाड़ियों ने श्रीलंकन खिलाड़ी व अंतरराष्ट्रीय फेम अजंता मेंडिस की कप्तानी में क्रिकेट मुकाबला जीता है। आने वाले दिनों में यह खिलाड़ी और बड़े मंच पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजर आएंगे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी