नोएडाः डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन फीस भर सकेंगे छात्र, समय की होगी बचत

डिग्री कॉलेज नोएडा की प्राचार्य डॉ सीमा शर्मा ने बताया कि अब विद्यार्थी दाखिले के लिए एक बार ही कालेज आएंगे और अपनी सारी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। जिससे उन्हें बार बार कालेज के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:00 AM (IST)
नोएडाः डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन फीस भर सकेंगे छात्र, समय की होगी बचत
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की फाइल फोटो

नोएडा, जागरण संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के अंतर्गत आने वाले कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच नोएडा के सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आ रहे छात्र-छात्राओं के लिए दाखिले की प्रक्रिया आसान कर दी है। अब छात्रों को फीस भरने के लिए चालान जमा नहीं करना होगा और न ही बैंक का चक्कर लगाना पड़ेगा। वह कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फीस भर सकेंगे। यहां तक की मोबाइल के जरिये पेटीएम की सुविधा से भी ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

गौरतलब है कि सीसीएसयू की तरफ से स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कटआफ लिस्ट जारी हो चुकी है। जिसके बाद से दाखिले के लिए कालेज में कई विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की भी कटआफ आना बाकी है।

दाखिले से लेकर कालेज की किसी भी प्रकार की फीस भर सकेंगे ऑनलाइन

डिग्री कॉलेज नोएडा की प्राचार्य डॉ सीमा शर्मा ने बताया कि अब विद्यार्थी दाखिले के लिए एक बार ही कॉलेज आएंगे और अपनी सारी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। जिससे उन्हें बार बार कालेज के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि कालेज ने एसबीई कलेक्ट की सुविधा शुरू की है, जिसके तहत छात्र-छात्राएं कालेज की वेबसाइट पर जाकर सीधे फीस भर सकेंगे और सीट लॉक कर सकेंगे। यह व्यवस्था भविष्य में भी जारी रहेगी, जिससे विद्यार्थी आगे चलकर कालेज में परीक्षा फीस आदि फीस भी ऑनलाइन ही जमा कर सकेंगे और डिजिटल युग की तरफ बढ़ेंगे। दाखिले के लिए आने वाले छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही कम से कम समय में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इस फैसले से हजारों को छात्रों को राहत मिलेगी। उन्हें इसके लिए अपने कॉलेज जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इससे छात्रों का समय भी बचेगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी