Noida-Greater Noida Education News: पढ़िये- प्राइवेट स्कूलों कारनामा, नियमों का उल्लंघन करने पर 33 को जारी हुआ नोटिस

Noida-Greater Noida Education News बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 33 स्कूलों को नोटिस जारी कर कम सीट दर्शाने का कारण पूछते हुए साक्ष्य सहित सीटों का विवरण मांगा है। दैनिक जागरण ने 26 मार्च के अंक में आरटीई में स्कूलों के फर्जीवाड़े का खुलासा किया था।

By Jp YadavEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 07:26 PM (IST)
Noida-Greater Noida Education News: पढ़िये- प्राइवेट स्कूलों कारनामा, नियमों का उल्लंघन करने पर 33 को जारी हुआ नोटिस
Noida-Greater Noida Education News: पढ़िये- प्राइवेट स्कूलों कारनामा, नियमों का उल्लंघन करने पर 33 को जारी हुआ नोटिस

नोएडा [सुनाक्षी गुप्ता]। शिक्षा के अधिकार के तहत निश्शुल्क दाखिला देने के नाम पर गड़बड़ी कर रहे गौतमबुद्धनगर के निजी स्कूलों के खेल का खुलासा होने के बाद अब उनपर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। निश्शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत कम से कम बच्चों को दाखिला देना पड़े, इसलिए स्कूलों ने आरटीई पोर्टल पर ही सीटों का गलत ब्योरा दिया था, अब वह अपनी ही चालाकी में फंस गए हैं। जिन स्कूलों ने 2020-21 सत्र में सौ सीटें दिखाई थीं, उन्होंने 2021-22 सत्र में अपनी सीटें सीधे 80 फीसद कम कर दी। जिससे हजारों गरीब बच्चों का शिक्षा का हक छीन लिया गया, वह लाटरी का हिस्सा तो बने, लेकिन सीट कम होने के कारण लिस्ट में उनका नाम नहीं आया। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 33 स्कूलों को नोटिस जारी कर कम सीट दर्शाने का कारण पूछते हुए साक्ष्य सहित सीटों का विवरण मांगा है। दैनिक जागरण ने 26 मार्च के अंक में आरटीई में स्कूलों के फर्जीवाड़े का खुलासा किया था, जिसके बाद विभाग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है।

ऐसे करते रहे सीटों में गड़बड़ी

आरटीई के अंतर्गत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों को कक्षा 1 व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में आरटीई लाटरी में आने वाले छात्रों को निश्शुल्क पढ़ाना होता है। स्कूलों को अपनी कुल सीट की 25 फीसद सीट इनके लिए आरक्षित करनी होती हैं। इस बार स्कूलों को आरटीई के पोर्टल पर सीटें अपलोड करनी थी, जिसमें स्कूलों ने चालाकी कर अपनी कुल सीट 100 से बजाए 25-20 दर्शायी, ताकि आरटीई में 5 से 6 दाखिले देने पड़े। इस स्कूलों की सीटों का सत्यापन बेसिक शिक्षा के आरटीई विभाग ने किया था और बिना जांच किए डाटा लाक कर दिया। इतना ही नहीं, पहली लाटरी की प्रक्रिया पूरी भी हो गई। जिसमें चार हजार से अधिक आवेदन आए। साढ़े तीन हजार लाटरी में शामिल हुए और सिर्फ दो हजार 103 को स्कूल आवंटित हुए, जबकि जिले में कुल एक हजार 24 स्कूल आरटीई के तहत पंजीकृत हैं।

संजय उपाध्याय (कार्यवाहक बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर) का कहना है कि आरटीई में कम सीट दर्शाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच जिन छात्रों का पहली लाटरी में नाम नहीं आ सका है वह दूसरी लाटरी के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। 15 जून को दूसरी लाटरी निकाली जाएगी।

घिरे स्कूल लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 126   उत्तराखंड पब्लिक स्कूल   डीपीएस स्कूल, सेक्टर 30 नोएडा   विश्व भारती पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा  विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा  रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर टेक जोन -4  सेंट जाेंस स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट  एस्टर पब्लिक स्कूल   इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 93   स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्टर 132  मयूर स्कूल नोएडा, सेक्टर 126   द मिलेनियम स्कूल, सेक्टर 119   ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 71   राघव ग्लोबल स्कूल, सर्फाबाद   मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 46  फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा   धर्म पब्लिक स्कूल, सेक्टर 22   डीएसआर माडर्न स्कूल, चौड़ा सेक्टर 22   कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर - 50  रामाज्ञा स्कूल, दादरी  रामाज्ञा स्कूल, सेक्टर 50   सफायर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 70   जेएसएस पब्लिक स्कूल, सेक्टर 61   जेबीएम ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 132   मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, सेक्टर 20  एपीजे स्कूल, फिल्मसिटी नोएडा  दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा   समसारा द वर्ल्ड अकादमी, ग्रेटर नोएडा   ग्रेटर कोलंबस स्कूल, छपरौली   जेपी पब्लिक स्कूल, नोएडा   सनब्रीज पब्लिक स्कूल, छपरौली  

chat bot
आपका साथी