नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार से स्टंटबाजी, रील बनाई; वायरल होते ही पुलिस ने काटा 28 हजार का चालान

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार से स्टंट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। वीडियो वायरल होते ही नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया और 28 हजार का चालान काट दिया। इसके साथ ही कार को जब्त कर लिया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 07 Feb 2023 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 07 Feb 2023 11:03 PM (IST)
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार से स्टंटबाजी, रील बनाई; वायरल होते ही पुलिस ने काटा 28 हजार का चालान
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार से स्टंटबाजी, रील बनाई; वायरल होते ही पुलिस ने काटा 28 हजार का चालान

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार से स्टंट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। वीडियो वायरल होते ही नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया और 28 हजार का चालान काट दिया। इसके साथ ही कार को जब्त कर लिया।

Noida police संज्ञान में ले Express वे पर कुछ लड़के stunt और फोटोग्रॉफी कर रहे हैं वो अपनी और दूसरों की jaan को ख़तरे में डाल रहे हैं @noidapolice @noidatraffic @aajtak @CP_Noida @coprajaneesh @dmgbnagar pic.twitter.com/qstCfnvCpV— Atul tyagi Sultanpuria (Noida) (@atul_noida) February 5, 2023

प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस-वे पर एक ऑल्टो सवार दो युवक पिछली सीट की खिड़की से बाहर निकलकर रील बना रहे हैं। लोगों ने प्रसारित वीडियो को नोएडा ट्रैफिक पुलिस को ट्विटर पर टैग कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस जांच कर रही है।

वहीं एलिवेटेड रोड पर एक ऑडी की शन रूफ से बाहर निकलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस और सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस प्रसारित वीडियो के आधार पर मामले की जांच की। इसके बाद पुलिस ने कर की पहचान कर उसे जब्त कर लिया और स्टंट करने पर 28 हजार का चालान ठोक दिया।

ये भी पढ़ें- Noida: ठगों ने शादी कराने के नाम इंजीनियर को लगाया चूना, लड़की के पांच फोटो भेजकर ऐसे ठगे रुपये

chat bot
आपका साथी