Noida Weather: अांधी संग बारिश के साथ पड़े ओले, गर्मी से नोएडा वालों को मिली राहत

Noida Weather नोएडा में बारिश से पहले आसमान में काले बादल छाए गए जिससे दिन में अंधेरा छा गया। इसके बाद 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 06:52 PM (IST)
Noida Weather: अांधी संग बारिश के साथ पड़े ओले, गर्मी से नोएडा वालों को मिली राहत
Noida Weather: अांधी संग बारिश के साथ पड़े ओले, गर्मी से नोएडा वालों को मिली राहत

नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। Noida Weather: भीषण गर्मी से बेहाल शहरवासियों को बुधवार शाम राहत मिली। नोएडा में आंधी संग बारिश के साथ ओले गिरने से भीषण गर्मी से राहत मिली है। उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने आगामी शनिवार तक ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान जताया है।

बुधवार दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई 

इससे पहले बुधवार को दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के बीच कड़ी धूप रहने के साथ गर्म हवाओं के थपेड़े ने परेशान किया। नमी का स्तर 38 से 54 फीसद के बीच बना रहा। घरों से बाहर निकले लोग गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थों का सेवन करते दिखे।

गर्मी में सहारा बन रहा कूलर और पंखे

वहीं, घरों में मौजूद लोग पंखे व कूलर के सहारे गर्मी से खुद को बचाते रहे। अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन शाम करीब साढ़े पांच बजे एक बार फिर मौसम ने करवट ली। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारती में बारिश हुई।

काले बादल से दिन में ही छा गया अंधेरा

बारिश से पहले आसमान में काले बादल छाए गए जिससे दिन में अंधेरा छा गया। इसके बाद 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। आंधी संग बारिश के साथ ही ओले भी पड़े। बारिश से गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली एवं मौसम सुहावना भी हो गया।

शनिवार तक बारिश की संभावना

उधर स्काइमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर भी हवाओं में एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है, जबकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आ रहा है। यह सिस्टम इस समय उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर चक्रवाती क्षेत्र के रूप में हवाओं में दिखाई दे रहा है। इन सबके प्रभाव से आगामी शनिवार तक बारिश की संभावना है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी