Noida Metro: आज से करें मेट्रो का सफर, जरा सी लापरवाही पड़ेगी जेब पर भारी

सफर से पहले और सफर के दौरान जरा की असावधानी मुसाफिरों के स्वास्थ्य और जेब पर भारी पड़ सकती है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 11:58 PM (IST)
Noida Metro: आज से करें मेट्रो का सफर, जरा सी लापरवाही पड़ेगी जेब पर भारी
Noida Metro: आज से करें मेट्रो का सफर, जरा सी लापरवाही पड़ेगी जेब पर भारी

नोएडा, जागरण संवाददाता। कोरोना संकट के बीच आज से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन पर मेट्रो का संचालन शुरू होने जा रहा है। सफर में गलती की गुंजाइश न रहे, इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सफर से पहले और सफर के दौरान जरा की असावधानी मुसाफिरों के स्वास्थ्य और जेब पर भारी पड़ सकती है। ऐसे जहां पर यात्रियों को खड़े होने-बैठने की जगह दी गई है, वह उन्हीं स्थान का चयन करें। इस दौरान एनएमआरसी प्रबंधन ने अलग-अलग स्लैब में जुर्माना की दर भी तय की हैं। 

रविवार को एनएमआरसी प्रबंधन ने कार्यकारी निदेशक प्रवीन कुमार मिश्र के नेतृत्व में महाप्रबंधक वित्त मनोज कुमार, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आरके सक्सेना, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर कल्पना सक्सेना, एचआर रजनीश पांडेय, ओएसडी वीपीएस कोमर ने एक्वा लाइन पर मेट्रो संचालन को लेकर बैठक की। इसके बाद विभिन्न स्टोशनों पर तैयारियों का जायजा भी लिया।   

ऐसे लें टिकट, करें सुरक्षित सफर

कोरोना संकट के दौरान कांटेक्टलेस टिकटिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मुसाफिरों को तीन विकल्प दिये गए है। स्मार्ट कार्ड का प्रयोग। मोबाइल में आए क्यूआर कोड को एंट्री व एक्जिट गेट पर लगाने की जरूरत नहीं होगी। इसकी स्क्रिनिंग बिना टच कराए हो जाएगी। पेपर जनरेट क्यूआर कोड टिकट कांउटर से लिया जा सकेगा। 

हर स्टेशन पर दो पीपीई किट

कोरोना संदिग्ध मिलने पर उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हर स्टेशन पर दो पीपीई किट रखी जाएंगी। इसके अलावा ग्लव्ज व मास्क भी पर्याप्त संख्या में स्टेशनों पर कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्टेशन में प्रवेश करने पर सवारियों को क्या करना है, क्या नहीं करना है। यह जानकारी डिस्पले बोर्ड व उद्घोषणा के जरिये दी जाएगी। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी