इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

आरोपित खुद को इंडिगो का कर्मचारी बताकर बेरोजगारों को झांसे में लेकर ठगी करते थे।इनकी पहचान गाजियाबाद निवासी राहुल और मेरठ निवासी कमल के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके पास से 11 मोबाइल दो लैपटाप 29 शीट कालिंग डाटा व एक इंडिगो एयरलाइंस की फर्जी मुहर बरामद की है।

By MOHD BilalEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 06:40 PM (IST)
इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
साइबर क्राइम टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। साइबर क्राइम टीम ने जाब वेबसाइट से बेरोजगारों का डाटा खरीदकर इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित खुद को इंडिगो का कर्मचारी बताकर बेरोजगारों को झांसे में लेकर ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी राहुल और मेरठ निवासी कमल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 11 मोबाइल, दो लैपटाप, 29 शीट कालिंग डाटा व एक इंडिगो एयरलाइंस की फर्जी मुहर बरामद की है।

डीसीपी क्राइम अभिषेक का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ आरोपित इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवाओं से लाखों रुपये ठग रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को सेक्टर-6 के पास से गिरफ्तार किया है। यहां आरोपितों ने अपना आफिस बना रखा था। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह क्विकर सहित अन्य जाब वेबसाइट से चोरी किया गया युवाओं का डाटा खरीदते थे। इन वेबसाइट पर बेरोजगार नौकरी के लिए अपना बायो डाटा सहित अन्य जानकारी अपलोड होती है।

आरोपित एक युवक की जानकारी देने के एवज में पांच से दस रुपये देते थे। यह डाटा अलग-अलग लोगों से खरीदा जाता था। इसके बाद उनसे संपर्क करके इंडिगो एयरलाइन में नौकरी लगवाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन चार्ज, बांड चार्ज, सिक्योरिटी व फाइल चार्ज सहित अन्य बहानों से लाखों रुपये फर्जी बैंक खतों व फोन पे, पेटीएम वालेट में डलवाते थे। आरोपितों के द्वारा प्रयोग किए गए सारे फर्जी बैंक खाते राजीव निवासी दिल्ली उपलब्ध कराता है। आरोपित इंडिगो एयरलाइंस की मुहर का प्रयोग कर नकली आफर लैटर बना कर यही मुहर लगा कर ईमेल भेजकर लोगों को झांसा देते है। गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपितों से बरामद फोन पर पीड़ितों ने बयां की दस्ता

आरोपितों ने हमीरपुर निवासी वीपिन चंद्र से सात लाख व संत रविदास नगर निवासी विनय कुमार उपाध्याय से इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलवाने के नाम पर 1.25 लाख रुपये की ठग की है। आरोपितोें के पास से बरामद मोबाइल पर फोन करके पीड़ितों ने दस्ता बयां की है। आरोपित पिछले कई वर्षों से ठगी कर रहे थे। अब तक सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी