अब Greater Noida में Conversion का मामला आया सामने, विदेशी महिला सहित चार संदिग्ध हिरासत में

पुलिस की अब तक की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपित दिल्ली एनसीआर में लोगों का मतांतरण कराने के लिए उन पर दबाव बनाते थे। वही सूरजपुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 01:14 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 04:54 PM (IST)
अब Greater Noida में Conversion का मामला आया सामने, विदेशी महिला सहित चार संदिग्ध हिरासत में
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार के सदस्यों का मतांतरण कराने पहुंचे 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे में एक परिवार के सदस्यों का मतांतरण कराने पहुंचे चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। आरोपितों में एक विदेशी महिला भी है, जोकि कोरिया की रहने वाली बताई गई है। पीड़ित परिवार के सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

कस्बे में रहने वाले लोगों ने बताया कि कार सवार चार सदस्य शनिवार सुबह एक परिवार के घर पहुंचे। हिंदू परिवार के घर पहुंच कर कार सवार सदस्यों ने पहले उनसे बातचीत की और फिर उनका मतांतरण करने का प्रयास किया। पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो आरोपित व पीड़ित के बीच कहासुनी में मारपीट की नौबत आ गई। मामला बढ़ता देख कस्बे के लोग मौके पर एकत्र हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो चार आरोपित पकड़े गए। अब तक की पुलिस जांच में पता चला है कि चारों आरोपी एक परिवार के सदस्यों का जबरन मतांतरण करा रहे थे।

लोगों की जागरूकता व तत्काल पुलिस को सूचना दिए जाने के चलते आरोपित अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में मतांतरण के मामले प्रकाश में आते रहे हैं। पुलिस की अब तक की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपित दिल्ली एनसीआर में लोगों का मतांतरण कराने के लिए उन पर दबाव बनाते थे। वही सूरजपुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिवार से भी बातचीत की गई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपित किसके कहने पर कस्बे में मतांतरण कराने पहुंचे थे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी