ई-साइकिल शहरवासियों की राह करेगी आसान, प्रदूषण पर लगाएगी लगाम

बढ़ते यातायात और प्रदूषण की रोकथाम के लिए ई-साइकिल शहरवासियों की राह आसान करती नजर आएंगी। नोएडा प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की संयुक्त कमेटी परियोजना को परवान चढ़ाने का काम करेगी। प्राधिकरण शहर के 62 स्थानों पर स्टैंड बनाएगा और एनएमआरसी आठ स्थानों पर। व्यवस्था ऐसी रहेगी कि एनएमआरसी की ई-साइकिल प्राधिकरण के स्टैंड और प्राधिकरण की ई-साइकिल एनएमआरसी के स्टैंड पर खड़ी हो सकेंगी। साथ ही दोनों ही मोबाइल एप से संचालित होंगी इसी के जरिए ही बि¨लग की प्रक्रिया होगी। यानी कंपनी कोई भी

By Edited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 08:10 PM (IST)
ई-साइकिल शहरवासियों की राह करेगी आसान, प्रदूषण पर लगाएगी लगाम
ई-साइकिल शहरवासियों की राह करेगी आसान, प्रदूषण पर लगाएगी लगाम

कुंदन तिवारी, नोएडा : बढ़ते यातायात और प्रदूषण की रोकथाम के लिए ई-साइकिल शहरवासियों की राह आसान करती नजर आएगी। नोएडा प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की संयुक्त कमेटी परियोजना को परवान चढ़ाने का काम करेगी। प्राधिकरण शहर के 62 स्थानों पर और एनएमआरसी आठ स्थानों पर स्टैंड बनाएगा। साथ ही दोनों ही मोबाइल एप से संचालित होंगी और इसी के जरिये ही बि¨लग की प्रक्रिया होगी। एनएमआरसी ने स्टेशनों से लास्ट माइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए ई-साइकिल शुरू करने की योजना बनाई है, जिसके लिए सारी गतिविधियां भी शुरू हो गई है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के एनएमआरसी की एमडी बनने के बाद परियोजना का दायरा बढ़ाया और अब इसे पूरे शहर में लाने की योजना बनाई गई है। एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 8 स्थानों को ई-साइकिल के स्टैंड के लिए चिह्नित किया गया है, जहां से यह साइकिल मिलेंगी। एक लोकेशन पर 10 साइकिलें रखी जाएंगी। इसमें सेक्टर-18, 37 सहित अन्य मेट्रो स्टेशन भी शामिल हैं। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की ओर से 62 स्थानों को चिह्नित किया गया है। ई-साइकिल के संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी प्राधिकरण व एनएमआरसी की संयुक्त कमेटी की होगी। इसमें प्राधिकरण का एनटीसी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। एनएमआरसी ने इसके लिए यूटीवी मोबिलिटी चार्टड बाइक कंपनी को हायर किया है। 

chat bot
आपका साथी