Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, पूर्व MLA को ले जा रही एंबुलेंस में कार ने मारी टक्कर

Noida-Greater Noida Expressway पर पूर्व विधायक रामस्वरूप सिंह को ले जा रही एंबुलेंस को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी है। कार एंबुलेंस के पीछे चल रही थी। कोहरे और स्पीड ब्रेकर के कारण एंबुलेंस के चालक ने गति कम की तभी कार पीछे से टकरा गई।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 13 Jan 2023 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jan 2023 04:45 PM (IST)
Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, पूर्व MLA को ले जा रही एंबुलेंस में कार ने मारी टक्कर
पूर्व विधायक को ले जा रही एंबुलेंस में कार ने मारी टक्कर

नोएडा, जागरण संवाददाता। एक्सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एम्बुलेंस के पीछे चल रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी।  बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान एम्बुलेंस से पूर्व विधायक रामस्वरूप सिंह गौर को मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा था।

कार में थे विधायक के परिवार के लोग 

एम्बुलेंस के पीछे आ रही कार में विधायक के परिवार के ही लोग थे। एम्बुलेंस चालक ने स्पीड ब्रेकर और कोहरे के कारण गति कम की और पीछे चल रही कार उसमें टकरा गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

यह  भी पढ़ें- Noida Metro: अब स्मार्ट कार्ड में कम से कम 50 रुपये होना जरूरी, तभी मिलेगा मेट्रो स्टेशन में प्रवेश

शुक्रवार की सुबह की यह घटना

शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब हुई घटना। क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से सड़क के किनारे कराया गया। सेक्टर-168 स्थित एडवंत बिल्डिंग के सामने हुआ हादसा।हादसे में कानपुर के पूर्व विधायक बाल-बाल बचे।

यह भी पढ़ें- Noida News: एंडोस्कोपी से पेट में फंसे घड़ी के सेल को डाक्टरों ने निकाला

chat bot
आपका साथी