प्राथमिक स्कूलों में शुरू हुआ मिशन प्रेरणा प्रशिक्षण कार्यक्रम

जागरण संवाददाता नोएडा बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा के तहत अब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 11:18 PM (IST)
प्राथमिक स्कूलों में शुरू हुआ मिशन प्रेरणा प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्राथमिक स्कूलों में शुरू हुआ मिशन प्रेरणा प्रशिक्षण कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, नोएडा : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा के तहत अब जिले में शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। जिसमें 25 शिक्षकों के बैच बनाकर उन्हें ऑनलाइन ट्रेनिग दी जा रही है। प्रत्येक ब्लॉक में कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चों की पढ़ाई को स्मार्ट बनाने के साथ ही उसकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जोकि 18 अगस्त तक चलेगा। बिसरख ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इसी सप्ताह से ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया है। जिसमें जिले के 20 एआरपी ( एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) की ड्यूटी लगाई गई है और वह करीब 2 हजार से अधिक शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के मॉड्यूल सिखा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस व्यवस्था से बच्चों को गुणवत्तापूर्वक पढ़ाई कराई जाएगी और उन्हें प्रेरणा आधारशिला और शिक्षा संग्रह के बारे में बताया जाएगा। रोजाना दो सुबह और शाम दो बैच बनाकर एआरपी ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिसका असर स्कूल खुलने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर दिखाई देगा।

chat bot
आपका साथी