यूरो जेके 18 के विजेता बने कार्तिक

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में रविार को एमएमएससीआइ नेशनल रे¨सग चैंपियनश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:42 PM (IST)
यूरो जेके 18 के विजेता बने कार्तिक
यूरो जेके 18 के विजेता बने कार्तिक

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में रविार को एमएमएससीआइ नेशनल रे¨सग चैंपियनशिप यूरो जेके 18 का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्शकों को दातों तले अंगुली दबा देने वाले स्टंट का रोमांच देखने को भी मिला। वहीं, पंजाबी गायिका जैसमिन के गानों पर दर्शक झूम उठे। चैंपियशिप में चेन्नई के खिलाड़ी कार्तिक यूरो जेके 18 के विजेता बने। इसके अलावा राहुल रंगासमई ने एलजीबी फार्मूला फोर का टाइटल अपने नाम किया।

रेस व स्टंट का रोमांच देखने के लिए रविवार को हजारों की संख्या में लोग बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे। चैंपियशिप की यूरो जेके 18 कैटेगरी में कार्तिक थरानी ने शुरू से बढ़त बनाए रखी। उन्होंने 22 मिनट 23 सेकेंड में 133 किलोमीटर की औसत गति के साथ रेस पूरी की और 97 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे। वहीं राघुल ने 78 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, जेके सुपर बाइक 600 सीसी कैटेगरी में विजय ¨सह व जेके सुपरबाइक 1000 सीसी कैटेगरी में दिलीप ने जीत दर्ज की। इस दौरान भारतीय व विदेशी चालकों ने हैरतअंगेज स्टंट दिखाए। स्टंट को देख दर्शकों की आंख खुली रह गई। इसके अलावा पंजाब के हनी ¨सह ने ट्रैक्टर के जरिये एक से बढ़कर एक स्टंट दिखाए। एमटीवी फेम रणविजय व गायिका जैसमिन ने भी प्रस्तुति दी।

chat bot
आपका साथी