इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क से प्रदेश में करीब 30 लाख को मिलेगा रोजगार

लोकेश चौहाननोएडा प्रदेश को गारमेंट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसकी पहल प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:09 AM (IST)
इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क से प्रदेश में करीब 30 लाख को मिलेगा रोजगार
इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क से प्रदेश में करीब 30 लाख को मिलेगा रोजगार

लोकेश चौहान,नोएडा :

प्रदेश को गारमेंट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसकी पहल पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क स्थापित कर की जाएगी। एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआइ) जारी कर कंपनियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें छह विकासकर्ताओं ने आगरा, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, चंदौली, झांसी, कानपुर, गोरखपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की स्थापना करने की इच्छा जताई है। गौतमबुद्ध नगर में 55 वस्त्र इकाइयों को 77.15 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इसमें 900 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश में पार्क स्थापित करने के लिए जिन कंपनियों ने इच्छा जताई उनमें पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड व ब्रिज टेक्सटाइल पार्क आगरा में, जेसीएल इंफ्रा लि. समूह मेरठ, चंदौली, झांसी, कानपुर व गोरखपुर, रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर लि. ने प्रदेश के कुछ स्थानों, ईगल इंफ्रा इंडिया लि. ने गौतमबुद्ध नगर व रियल स्टेट डेवलपमेंट आगरा में शामिल हैं। इन सभी कंपनियों से डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत करने को कहा गया है। इन टेक्सटाइल पार्कों से करीब 30 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। ---- पांच शहर में 20 लाख को रोजगार

जेसीएल इंफ्रा की सहयोगी कंपनी फ्राइडे माइक्रोवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के सुंदरेशन के मुताबिक उनके द्वारा मेरठ, चंदोली, झांसी, कानपुर व गोरखपुर में स्थापित किए जाने वाले इन पार्कों से करीब 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। विकास की रफ्तार के साथ राजस्व में बढ़ोतरी होगी। उधर अकेले गौतमबुद्धनगर में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पार्क स्थापित किया जाएगा। ----------- आगरा में 300 उद्यमी करेंगे निवेश

पिछले दिनों नेशनल चैंबर्स ऑफ इंडस्ट्री एंड कामर्स (उत्तर प्रदेश) के आगरा स्थित कार्यालय में मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेड आर्गनाइजेशन की अगुवाई में आगरा के उद्यमियों ने वस्त्रोद्योग राज्यमंत्री चौधरी उदयभान के साथ बैठक की थी। इसमें बताया कि लगभग 300 उद्यमी आगरा में वस्त्रोद्योग इकाई लगाने के इच्छुक हैं। ऐसे में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क स्थापित होने से आसानी से भूमि उपलब्ध हो जाएगी। इससे शहर का तेजी से विकास होगा।

chat bot
आपका साथी