दादरी रोडवेज बस डिपो के निर्माण में जमीन बड़ी रोड़ा

दादरी दादरी-जारचा रोड पर अंतरराज्यीय रोडवेज बस डिपो के निर्माण के लिए प्रस्तावित 33 बीघा जमीन चिन्हित की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 07:26 PM (IST)
दादरी रोडवेज बस डिपो के निर्माण में जमीन बड़ी रोड़ा
दादरी रोडवेज बस डिपो के निर्माण में जमीन बड़ी रोड़ा

संवाद सहयोगी, दादरी : दादरी-जारचा रोड पर अंतरराज्यीय रोडवेज बस डिपो के निर्माण के लिए प्रस्तावित 33 बीघा जमीन चिन्हित की गई थी। जमीन का सर्वे तीन जुलाई को दादरी विधायक तेजपाल नागर, नगर पालिका चेयरपर्सन एवं उप्र परिवहन विभाग के अधिकारियों ने किया था, लेकिन सर्वे के छह बाद भी रोडवेज बस डिपो का निर्माण नहीं हो सका है। इसका कारण उक्त जमीन दादरी नगर पालिका के नाम न होना है। जमीन कन्या डिग्री कालेज के नाम दर्ज है। शुक्रवार को नगर पालिका ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई को पत्र लिखकर जमीन दादरी नगर पालिका के नाम दर्ज कराने की मांग की है, ताकि रोडवेज बस अड्डे का निर्माण हो सके।

बता दें कि दादरी आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनंद आर्य व शहर के अन्य सामाजिक संगठन लंबे समय से दादरी विधायक तेजपाल नागर व प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से दादरी में अंतरराज्जीय बस अड्डे के निर्माण की मांग कर रहे थे। तीन जुलाई 2020 को प्रदेश के परिवहन मंत्री की सहमति के बाद उप्र परिवहन निगम के अधिकारियों ने दादरी-जारचा बाइपास के नजदीक खाली पड़ी 33 बीघा जमीन चिह्नित कर रोडवेज बस अड्डे के निर्माण के लिए सहमति दी थी। दादरी नगर पालिका की चेयरपर्सन गीता पंडित ने बताया कि दादरी रोडवेज डिपो के लिए प्रस्तावित 33 बीघा जमीन शहर के कन्या इंटर कालेज के नाम दर्ज है। जमीन को नगर पालिका के नाम दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। नगर पालिका के नाम दर्ज होने के बाद ही जमीन उप्र परिवहन विभाग को दी जाएगी। सिकंदराबाद रोडवेज डिपो की एआरएम ममता सिंह ने बताया कि उन्हें प्रस्तावित जमीन के पूरे कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इस कारण प्रस्ताव शासन को नहीं भेजा जा सका है।

chat bot
आपका साथी