राज्य स्तरीय बाल दिवस महोत्सव 19 से

राज्य स्तरीय बाल महोत्सव-2019 का आयोजन 19 से 23 दिसंबर तक किगडम ऑफ ड्रीम्स सेक्टर-29 में किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 07:06 PM (IST)
राज्य स्तरीय बाल दिवस महोत्सव 19 से
राज्य स्तरीय बाल दिवस महोत्सव 19 से

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : राज्य स्तरीय बाल महोत्सव-2019 का आयोजन 19 से 23 दिसंबर तक किगडम ऑफ ड्रीम्स, सेक्टर-29 में किया जाएगा। इसका शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करेंगे। महोत्सव के समापन अवसर पर राज्यपाल सत्यनारायण आर्य बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा भी शुभारंभ मौके पर मौजूद रहेंगी।

इस बात की जानकारी उपायुक्त अमित खत्री ने दी। इसे लेकर वह सोमवार को अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय में बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में हरियाणा बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल भी मौजूद रहे। महोत्सव को लेकर जिन भी विभाग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं वह उसे समय से पूरा करें। महोत्सव में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने बैठक में शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि इस महोत्सव में निजी व सरकारी दोनों तरह के स्कूलों से विद्यार्थी भेजें जाएं। ताकि वे इसका भरपूर आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विशेष इंतजाम करने को कहा गया। नगर निगम द्वारा कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के आदेश दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, नगराधीश मनीषा शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नियंत्रक मोनिका मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन, मंडल बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल, जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी