ग्रेनो प्राधिकरण ने लगाया ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 09:14 PM (IST)
ग्रेनो प्राधिकरण ने लगाया ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना
ग्रेनो प्राधिकरण ने लगाया ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता घटिया मिलने पर प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है।

ग्रेटर नोएडा की ढांचागत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्राधिकरण 364 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के ठेके जारी कर चुका है। इसके तहत सड़क, पार्क, स्ट्रीट लाइट, उद्यान विभाग आदि से संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं।

सेक्टर अल्फा एक में कार्य की जिम्मेदारी केशव इंटरप्राइजेज को सौंपी गई है। सेक्टरवासियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच कि तो इसे सही पाया गया। वरिष्ठ प्रबंधक कपिल देव ने ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। घटिया निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी