अटल के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

संवाद सहयोगी दादरी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को दादरी क्षेत्र की जारचा समेत सभी सहकारी समिति कार्यालयों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर किसानों ने एलईडी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के लाइव भाषण सुना।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 08:09 PM (IST)
अटल के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया
अटल के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

संवाद सहयोगी, दादरी : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को दादरी क्षेत्र की जारचा समेत सभी सहकारी समिति कार्यालयों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर किसानों ने एलईडी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के लाइव भाषण सुना। जारचा सघन सहकारी समिति में शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में बैंक के उप महाप्रबंधक अवनेंद्र तोमर ने किसानों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

समिति के चेयरमैन मुकेश कुमार ने नए कृषि कानून के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। इसके अलावा छपरौला, धूममानिकपुर आदि स्थानों पर भी कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में गुलावठी, जारचा, खुरशैदपुरा, जमशैदपुरा, कलौंदा, छौलस, दादोपुर आदि गांवों के किसान मौजूद थे। इस मौके नीरज प्रधान, क्षेत्रपाल सिंह, ममता, सतवीर नागर, योगेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, प्रेमपाल सिंह, वीरपाल सिंह, सलाउद्दीन, तेजवीर सिंह, धनपाल सिंह, लटूर सिंह आदि मौजूद थे। मंडी सचिव ने कृषि संबंधी किताबें बांटी:

संस, दनकौर : दनकौर स्थित सरकारी अनाज मंडी परिसर में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में अनाज मंडी के सचिव मलखान सिंह ने किसानों को कृषि संबंधित किताबें बांटी। अच्छेजा बुजुर्ग, खेरली भाव, मूंजखेड़ा, नवादा, अट्टा गुजरान, मुतैना, पारसौल समेत आसपास के गांवों के सैकड़ों किसानों ने एलईडी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। इस मौके पर पुष्कर, मनीष, अनिल, बालेश्वर, प्रशांत, इंदर, बाली, श्रीपाल, योगेश आदि मौजूद रहे। उधर, दनकौर के नवादा गांव स्थित साधन सहकारी समिति परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। किसानों को सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, वीपी उपाध्याय, मनोज कुमार, नानकचंद शर्मा, सोबरन आचार्य, भंवर सिंह, सुनील नागर, मुरली सिंह, प्रेमपाल सिंह, संजय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी