शालीन व्यवहार के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से करें पालन : बीएन सिंह

सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में शनिवार शाम जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी बीएन सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी सभी प्रकार की टीमों के साथ बैठक की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपने कार्यो को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन ड्यूटी में सभी अधिकारियों द्वारा शालीन व्यवहार के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का प्रत्येक कार्य को कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 11:18 PM (IST)
शालीन व्यवहार के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से करें पालन : बीएन सिंह
शालीन व्यवहार के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से करें पालन : बीएन सिंह

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में शनिवार शाम जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी बीएन सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, सभी प्रकार की टीमों के साथ बैठक की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपने कायरें को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन ड्यूटी में सभी अधिकारियों द्वारा शालीन व्यवहार के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का प्रत्येक कार्य को कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वर्तमान में नए मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र वितरण करने का कार्य बीएलओ द्वारा किया जाएगा। यदि कहीं पर भी किसी भी प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा पहचान पत्र वितरण करते हुए पाए गए तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में निर्वाचन प्रथम चरण में है, और यहां का निर्वाचन अन्य जनपदों से अलग है। क्योंकि नोएडा में और अन्य जनपदों की जनता में काफी अंतर है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए चुनाव कार्य को संपन्न कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय ने चुनाव प्रक्रिया के संबंध में विभिन्न बिदुओं पर सभी अधिकारियों को अवगत कराया। एमसीसी के संबंध में नोडल अधिकारी बलराम सिंह ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी। मतदाताओं को जागरूक करेंगे 11 ऑटो रिक्शा

भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को 11 ऑटो रिक्शा आम लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किये गए। जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने सेक्टर 19 स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर सभी ऑटो रिक्शा को रवाना किया। यह ऑटो रिक्शा नोएडा विधान सभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के संदर्भ में व्यापक स्तर पर प्रचार करेंगी। वहीं नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र के वितरण की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएंगी। जिससे नए मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र अपने बीएलओ से प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान एआरओ व एसडीएम दादरी राजीव राय, एसडीएम अभय कुमार सिंह, तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अ‌र्द्ध सैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च -

लोक सभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस की तरफ से भी तैयारियां तेज कर दी है। शनिवार को सीनियर पुलिस अधिकारियों ने अ‌र्द्ध सैनिक बल के साथ कोतवाली फेज दो, सेक्टर 49 सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। आम लोगों में भय समाप्त करने को लेकर पुलिस ने पैदल मार्च शुरू किया। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि लोक सभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी फ्रूलप्रूफ व्यवस्था की जा रही है। शनिवार से अ‌र्द्ध सैनिक बल के साथ पैदल गस्त शुरू की गई है। अभी फिलहाल संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के आस-पास गस्त शुरू की गई है। अगले कुछ दिनों में हर एरिया में गस्त होगी। भंगेल में कैंप लगाकर मतदान को लेकर किया गया जागरूक -

शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत भंगेल बारात घर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आम लोगों को मतदान करने के साथ-साथ वीवीपैट मशीन के संबंध में भी वृहद जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेन्द्र मिश्रा, नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी राजीव त्यागी ने स्थानीय मतदाताओं को लोक सभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मतदान में ईवीएम मशीन के साथ ही वीवीपैट मशीन का भी प्रयोग किया जाएगा। इससे मतदाताओं को अपने वोट डालने की जानकारी 7 सेकेंड तक इस मशीन पर दिखाई देगी।

chat bot
आपका साथी