किसानों का दबाव, बैकफुट पर प्राधिकरण, बोर्ड बैठक बुलाई

जागरण संवाददाता नोएडा बोर्ड बैठक न होने से आक्रोशित किसानों के हल्ला बोल प्रदर्शन ने नोए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jan 2022 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 07 Jan 2022 12:19 AM (IST)
किसानों का दबाव, बैकफुट पर प्राधिकरण, बोर्ड बैठक बुलाई
किसानों का दबाव, बैकफुट पर प्राधिकरण, बोर्ड बैठक बुलाई

जागरण संवाददाता, नोएडा : बोर्ड बैठक न होने से आक्रोशित किसानों के हल्ला बोल प्रदर्शन ने नोएडा प्राधिकरण को झुकने के लिए मजबूर कर दिया। आनन-फानन में शुक्रवार को बोर्ड बैठक आयोजित करने का ऐलान कर दिया है, जिसमें लंबित मांगों पर फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा के 81 गांव के किसानों का तीन माह तक धरना प्रदर्शन सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर चला, जिसमें किसानों ने प्राधिकरण पर पूर्ण रूप से तालाबंदी कर दी थी। ऐसे में 31 दिसंबर को नोएडा विधायक पंकज सिंह और गौतमबुद्ध नगर सांसद डा महेश शर्मा ने मध्यस्थता कर किसानों और प्राधिकरण के बीच समझौता कराया, जिसमें लिखित रूप से नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया था कि चार या पांच जनवरी को बोर्ड बैठक का आयोजन होगा। इसमें उनकी मांगों का प्रस्ताव शामिल कर पास किया जाएगा, लेकिन नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयोजित नहीं हो सकी। ऐसे में आक्रोशित किसान बृहस्पतिवार सुबह भारतीय किसान परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में प्राधिकरण कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए और गेट पर तालाबंदी कर दी। किसानों के दोबारा कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। दिन भर चले हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद शाम को नोएडा प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत करने के लिए कार्यालय पर बुला लिया, लेकिन किसानों की बातचीत अधिकारियों से नहीं की। मामला बिगड़ता देख अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के साथ किसानों की बैठक करा दी, लेकिन बैठक में सहमति नहीं बनी। किसान बैठक छोड़ धरना स्थल पर लौट गए। धरना स्थल पर ऐलान किया गया कि प्राधिकरण के साथ-साथ नोएडा विधायक के आवास पर भी धरना लगाया जाएगा। नोएडा विधायक के साथ किसानों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई, जिसमें प्राधिकरण पर वादाखिलाफी का आरोप किसानों की ओर लगाया गया। कहा गया कि चार व पांच जनवरी को प्राधिकरण सीईओ ने बोर्ड बैठक करने का आश्वासन दिया था। जिसमें किसानों के मुद्दों को शामिल करना था, लेकिन किसानों के मुद्दों को शामिल नहीं करना था, इसलिए बोर्ड बैठक नहीं की गई। भारतीय किसान परिषद अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में प्राधिकरण कार्यालय का फिर से घेराव करने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे दोबारा से फिर सीईओ के साथ किसान प्रतिनिधिमंडल की बैठक कार्यालय पर कराई गई। इसमें सीईओ ने किसानों को आश्वासन दिया कि शुक्रवार शाम तक बोर्ड बैठक कर किसानों की मानी मांगों का प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी