चोरी की कोशिश में हुई फैक्ट्री कर्मी पर फायरिग मामले में एक गिरफ्तार

जासं नोएडा सेक्टर 80 स्थित फैक्ट्री में चोरी के प्रयास के दौरान हुई फायरिग मामले में कोत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:30 PM (IST)
चोरी की कोशिश में हुई फैक्ट्री कर्मी पर फायरिग मामले में एक गिरफ्तार
चोरी की कोशिश में हुई फैक्ट्री कर्मी पर फायरिग मामले में एक गिरफ्तार

जासं, नोएडा : सेक्टर 80 स्थित फैक्ट्री में चोरी के प्रयास के दौरान हुई फायरिग मामले में कोतवाली फेस-दो पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित आसकार मूलरूप से अमरोहा का रहने वाला है। वह यहां ककराला गांव में किराये पर कमरा लेकर रहता है। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। मालूम हो कि 27 अगस्त को तड़के सेक्टर- 80 स्थित एक फैक्ट्री में चोरी की कोशिश हुई थी। चारदीवारी फांदकर आरोपित ने अंदर घुसने की कोशिश की थी। इस दौरान फैक्ट्री के कर्मचारी और सुरक्षा गार्डों ने आरोपित को दौड़कर पकड़ने की कोशिश की थी। इस दौरान आरोपित फायरिग कर फरार हो गया था। गोली फैक्ट्री कर्मचारी के पैर में लग गई थी। इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की शिकायत पर फेज दो पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। कोतवाली प्रभारी अनिता चौहान का कहना है कि आरोपित ने अकेले ही चोरी की नीयत से फैक्ट्री में घुसने की कोशिश की थी। विरोध पर फायरिग कर फरार हुआ था। पकड़ा गया आरोपित इससे पहले भी 2019 में आ‌र्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

chat bot
आपका साथी