विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लकी ड्रा से सम्मानित होंगे कर्मचारी

कोरोना की दो डोज लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मचारी व अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सात अप्रैल को दोनों डोज लगवा चुके कर्मचारियों को लकी ड्रा के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 09:14 PM (IST)
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लकी ड्रा से सम्मानित होंगे कर्मचारी
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लकी ड्रा से सम्मानित होंगे कर्मचारी

जागरण संवाददाता, नोएडा: कोरोना की दो डोज लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मचारी व अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सात अप्रैल को दोनों डोज लगवा चुके कर्मचारियों को लकी ड्रा के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में विजेताओं का चयन होगा और प्रशासन बच्चों के हाथों कर्मचारियों को पुरस्कार दिलवाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

सीएमओ डा. दीपक ओहरी ने बताया कि लाभार्थियों को पुरस्कृत करने का मकसद समाज में टीकाकरण को बढ़ावा देना है। जिले में प्रथम चरण के तहत 29,455 स्वास्थ्यकर्मियों में दोनों डोज लेने वालों की संख्या 13,080 है और दूसरे चरण के तहत 21,257 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों में 8,742 ने दोनों डोज लगवाकर खुद को कोरोना से सुरक्षित कर लिया है।

शासनादेश के मुताबिक, जिला 25 हजार तक लाभार्थियों की श्रेणी में आता है। पांच अप्रैल को जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी की देखरेख में लकी ड्रा निकाला जाएगा, जिसमें 16 जनवरी से 3 अप्रैल तक दोनों डोज ले चुके कर्मचारी शामिल होंगे। सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन प्रशासनिक अधिकारी विजेताओं को 2000 रुपये देकर सम्मानित करेंगे। यह होगी लकी ड्रा की प्रक्रिया

टीका लगाने के बाद लाभार्थियों को कार्ड जारी किया जाता है। कार्ड के साथ एक कूपन भी रहता है। दूसरी डोज के बाद बूथ पर कर्मचारी लाभार्थी का नाम, पता, मोबाइल नंबर, पहली खुराक की तिथि, दूसरी खुराक की तिथि, वैक्सीन का नाम समेत अन्य जानकारी भरकर कूपन टीकाकरण काउंटर पर जमा कर लेते हैं। अब इसी कूपन पर लकी ड्रा निकाला जाएगा। पहले चार कर्मी सम्मानित होंगे। अब तक हो चुके टीकाकरण की स्थिति

चरण लाभार्थी पंजीकृत पहली डोज दूसरी डोज

प्रथम हेल्थ केयर वर्कर 29,455 23,360 13,080

द्वितीय फ्रंटलाइन वारियर्स 21,257 15,898 8,742

chat bot
आपका साथी