सीएमओ के निर्देश के बाद महिला डाक्टर ने नहीं किया मरीज का उपचार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जिले में तैनात डाक्टर के आगे मुख्य चिकित्साधिकारी का आदेश निर्देश बौना साबित हो रहा है। इसका जीता जागता परिणाम बुधवार को बिसरख स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 08:34 PM (IST)
सीएमओ के निर्देश के बाद महिला डाक्टर ने नहीं किया मरीज का उपचार
सीएमओ के निर्देश के बाद महिला डाक्टर ने नहीं किया मरीज का उपचार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जिले में तैनात डाक्टर के आगे मुख्य चिकित्साधिकारी का आदेश निर्देश बौने साबित हो रहे हैं। इसका जीता जागता परिणाम बुधवार को बिसरख स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया। यहां उपचार कराने के लिए बार-बार चक्कर काटने के बाद भी एक महिला मरीज का उपचार नहीं किया गया। मामले में शिकायत मिलने के बाद सीएमओ के आदेश के बाद भी गायनोकॉलाजी डा. ऋतु मित्तल ने उपचार करने से इन्कार कर दिया। महिला मरीज रश्मि बोन्द्रे ने बताया कि वह बिसरख स्वास्थ्य केंद्र में डा. ऋतु के पास डीएनसी कराने गई थी। आरोप है कि डाक्टर ने अभद्रता करते हुए उपचार करने से मना कर दिया। डाक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा उपलब्ध नहीं हैं व यहां उपकरण भी मौजूद नहीं हैं। आरोप है कि वरिष्ठ डाक्टरों से संपर्क साधने पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में उपकरण पर्याप्त मात्रा में है। दोबारा डा. से संपर्क साधने पर वह नाराज हो गई। उन्होंने उपचार करने से मना कर दिया। मरीज ने इसकी शिकायत सीएमओ डा. अनुराग भार्गव से कर दी। सीएमओ ने चार फरवरी को उपकरण मुहैया कराने और इलाज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद छह फरवरी को उपचार के लिए बिसरख पहुंची महिला मरीज को डा. ऋतू ने उपचार करने से इन्कार कर वापस भेज दिया। महिला मरीज ने अब डाक्टर की शिकायत जिलाधिकारी बीएन ¨सह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ¨सह से की है व इंसाफ की मांग की है। - स्वास्थ्य केंद्र में उपकरण पर्याप्त संख्या में मौजूद है। यहां सभी मरीजों को उपचार की सुविधा है। डाक्टर का मरीज से उपचार को लेकर विवाद हुआ है। इसकी रिपोर्ट सीएमओ को जल्द भेज दी जाएगी।

- डा. सचिन्द्र मिश्रा, प्रभारी बिसरख स्वास्थ्य केंद्र। बिसरख स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर व मरीज का कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ है। इस मामले में दो दिन पूर्व समझौता कराया गया था। महिला मरीज को बुला कर जिला अस्पताल में उपचार कराया जाएगा।

- डा. अनुराग भार्गव, सीएमओ गौतमबुद्ध नगर

chat bot
आपका साथी