एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंस¨लग प्रक्रिया आज से

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 08:39 PM (IST)
एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंस¨लग प्रक्रिया आज से
एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंस¨लग प्रक्रिया आज से

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज से आनलाइन काउंस¨लग की प्रक्रिया शुरू होगी। काउंस¨लग के लिए कॉलेजों में भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। काउंस¨लग की पहली प्रक्रिया 29 जून तक चलेगी। इसके परिणाम घोषित होने के बाद विवि दूसरी काउंस¨लग प्रक्रिया की तिथि घोषित करेगा।

काउंस¨लग की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम को पांच बजे तक चलेगी। काउंस¨लग में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर लागइन कर हिस्सा ले सकते हैं। विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के साथ ही विद्यार्थियों को अपने सभी प्रमाण पत्रों को अटैच करना होगा। पूर्व में जहां परीक्षा में रैंक के हिसाब से विद्यार्थियों को काउंस¨लग के बुलाया जाता था। वहीं अब किसी भी रैंक का विद्यार्थी पहली काउंस¨लग में हिस्सा ले सकता है। 29 जून को प्रक्रिया समाप्त होने के दो दिन बाद विवि काउंस¨लग का परिणाम घोषित करेगा। पहली प्रक्रिया के बाद कॉलेजों में जितनी सीटें शेष बचेंगी उसके लिए दूसरी काउंस¨लग में विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। पिछले दो तीन वर्षों से देखने में आ रहा है कि पहली व दूसरी काउंस¨लग में नॉलेज पार्क के गिनती के कॉलेजों में ही विद्यार्थी प्रवेश के लिए रूचि दिखाते हैं। काउंस¨लग प्रक्रिया से कुछ ही कॉलेजों को फायदा होता है। कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं जिन्हें काउंस¨लग से एक भी सीट नहीं मिलती है। उनके द्वारा विद्यार्थियों को सीधा प्रवेश देकर सीट भरी जाती है। काउंस¨लग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थी कॉलेजों में भी पहुंच सकते हैं। कॉलेजों ने अपने यहां पर विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराई है। काउंस¨लग में विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए प्रोफेसरों की ड्यूटी भी लगाई गई है। तैनात किए गए प्रोफेसर काउंस¨लग में विद्यार्थियों की मदद करेंगे।

chat bot
आपका साथी