छोटा शकील गैंग के बदमाश ने ठेकेदार से मांगी थी दो लाख की रंगदारी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 08:27 PM (IST)
छोटा शकील गैंग के बदमाश ने ठेकेदार से मांगी थी दो लाख की रंगदारी
छोटा शकील गैंग के बदमाश ने ठेकेदार से मांगी थी दो लाख की रंगदारी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान छोटा शकील गैंग के बदमाश मनीष को गोली लगी थी। पुलिस जांच में पता चला है कि मनीष ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ठेकेदार के कार्यालय में घुस कर पिस्टल दिखाकर दो लाख की रंगदारी मांगी थी। ठेकेदार ने देर रात बिसरख कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदमाश भी बिसरख के चिपियाना गांव का रहने वाला है। दो साल पहले मनीष को दिल्ली की स्पेशल सेल ने अखिल भारतीय ¨हदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी लेने के आरोप में जेल भेजा था। ग्रेटर नोएडा कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मनीष को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रविवार की रात सिरसा गोल चक्कर पर अंडर व‌र्ल्ड डॉन छोटा शकील गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें एक बदमाश मनीष पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। एसएसपी डा. अजयपाल शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मनीष शातिर किस्म का अपराधी है। रविवार को उसने दिनदहाड़े ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक बिल्डर की साइट पर काम करने वाले ठेकेदार से दो लाख की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि मनीष के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।

chat bot
आपका साथी