कोरोना के टेस्ट को लेकर लगाया जाए शिविर

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-53 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के टेस्ट को ले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 10:45 PM (IST)
कोरोना के टेस्ट को लेकर लगाया जाए शिविर
कोरोना के टेस्ट को लेकर लगाया जाए शिविर

जागरण संवाददाता, नोएडा: सेक्टर-53 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के टेस्ट को लेकर जल्द ही शिविर लगाने के लिए आरडब्ल्यूए ने मांग की है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि उनके यहां आए दिन कोरोना के केस मिल रहे हैं। अब तक 5-6 केस मिल चुके हैं और साथ में लगे हुए गांव गिझोड़ में भी कोरोना केस आए हैं, जिसमें एक की मौत भी हुई है। इसके बावजूद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग नहीं चेत रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बार बार दावा कर रहा है कि कोरोना केस मिलने पर आसपास रहने वाले लोगों के टेस्ट कराए जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। गांव के लोगों का बिना मास्क आवागमन व पार्को में घूमना लगातार जारी है। वहीं, कई रिहायशी मकानों में पीजी व गेस्ट हाउस चल रहे हैं। इसे लेकर कई बार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व सीईओ से भी लिखित शिकायत गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि, पीजी में भी कोरोना केस मिल रहे हैं। लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सुध लेने को तैयार ही नहीं है।

chat bot
आपका साथी