नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) के चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बैनर तले नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। आयोजित कार्यक्रम में शारदा विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दासैरान छात्रों ने बैनर पोस्टर लेकर गांव में जागरूकता रैली भी निकाली। नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्रों ने कन्या भ्रूण हत्या दहेज हत्या घरेलू हिसा छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:10 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था के चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के बैनर तले नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शारदा विश्वविद्यालय के नर्सिग विभाग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने बैनर पोस्टर लेकर गांव में जागरूकता रैली भी निकाली। नुक्कड़ नाटक के जरिये छात्रों ने कन्या भ्रूण हत्या, दहेज हत्या, घरेलू हिसा, छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाओं का कटाक्ष करते हुए लोगों को जागरूक किया। साथ ही घर-घर जाकर बेटियों को बेटों के समान शिक्षित करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सचिद्र मिश्रा ने कहा कि देश में लगातार बेटियों की संख्या घट रही है, जो कि चिता का विषय है। वहीं, संस्था के संस्थापक डॉक्टर राहुल वर्मा ने सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना, भाग्य लक्ष्मी योजना, कन्या जागृति योजना, नंदा देवी कन्या योजना और कन्या सुमंगला आदि योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण की शुद्धता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर महासचिव अनिल भाटी, विजय तंवर, डॉक्टर दीपराज, गीता भाटी, सुनीता यादव, अरविद, डॉक्टर शिल्पी, अनुष्का, ओमदत्त, रामवीर, विनोद प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी