प्राधिकरण ने आम्रपाली जोडिएक में की 12 अवैध दुकानें ध्वस्त

नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली की जोडिएक हाउ¨सग सोसायटी में बनी 12 अवैध आरसीसी दुकानों व चार क्योस्क को ध्वस्त कर दिया। ये अवैध निर्माण बिल्डर द्वारा ग्रीन एरिया में कराया गया था, जिसकी यहां के निवासियों ने प्राधिकरण से शिकायत की थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:11 AM (IST)
प्राधिकरण ने आम्रपाली जोडिएक में की 12 अवैध दुकानें ध्वस्त
प्राधिकरण ने आम्रपाली जोडिएक में की 12 अवैध दुकानें ध्वस्त

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली की जोडिएक हाउ¨सग सोसायटी में बनी 12 अवैध आरसीसी दुकानों व चार क्योस्क को ध्वस्त कर दिया। ये अवैध निर्माण बिल्डर द्वारा ग्रीन एरिया में कराया गया था, इसकी यहां के निवासियों ने प्राधिकरण से शिकायत की थी।

नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6 के आरए गौतम ने बताया कि सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के भीतर ग्रीन एरिया में दुकानों को बनाया गया था। इसकी शिकायत निवासियों ने सीएपी (मुख्य वास्तुकार योजनाकार) से की थी। उनकी देखरेख में ये कार्रवाई की गई है। यहां के निवासियों ने इसकी शिकायत बिल्डर से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। इसके बाद लोगों ने प्राधिकरण से लिखित शिकायत की तो प्राधिकरण ने जांच करवाई। इसमें जानकारी हुई कि यह सार्वजनिक उपयोग के लिए खुली जगह है और यहां निर्माण नहीं करवाया जा सकता।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश पर बृहस्पतिवार की दोपहर प्राधिकरण की टीम और पुलिस ने सोसायटी में पहुंचकर अवैध इमारत को गिरा दिया। साथ ही प्राधिकरण ने सोसायटी के प्रबंधन और बिल्डर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

chat bot
आपका साथी