पुलिस को चकमा देकर दूसरे मामले में कोर्ट में सरेंडर किया

सेक्टर का मामला है यह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 26 Feb 2019 03:08 AM (IST)
पुलिस को चकमा देकर दूसरे मामले में कोर्ट में सरेंडर किया
पुलिस को चकमा देकर दूसरे मामले में कोर्ट में सरेंडर किया

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर 82 स्थित एसबीआइ के एटीएम बूथ से हुई 40 लाख कैश लूटकांड मामले में जिस बदमाश को पकड़ने की पुलिस कोशिश कर रही थी उसने पुलिस को चकमा देकर दूसरे मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बुलंदशहर निवासी उस बदमाश के द्वारा सूरजपुर कोर्ट में दूसरे मामले में सरेंडर करने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब उसे लूट के इस मामले में रिमांड पर लेने की कोशिश होगी। हालांकि रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने अभी कोर्ट में आवेदन नहीं किया है। एसएसपी ने कहा कि उसने दो दिन पहले ही दूसरे मामले में सरेंडर किया है, जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी। मालूम हो कि कोतवाली फेज दो क्षेत्र अन्तर्गत सेक्टर 82 केन्द्रीय विहार दो सोसायटी के गेट नंबर दो के पास एसबीआइ का एटीएम है। उस एटीएम में पिछले सप्ताह मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कैश भरने के दौरान सेक्टर 11 स्थित लॉजी कैश कंपनी के दो कर्मचारी, दो सुरक्षा गार्ड के साथ आए थे। दोनों कर्मचारी कैश वैन से 40 लाख रुपये लेकर बैग में एटीएम बूथ में चले गए थे। एटीएम का शटर बंद कर दिया गया था और दो सुरक्षा गार्ड बाहर खड़े थे। इस बीच दो बदमाश फाय¨रग करते हुए आए और एटीएम का शटर खोलकर 40 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर भागने लगे थे। कैश लूटकर बाइक से भाग रहे बदमाशों की बाइक में अचानक एक कार से टक्कर लग गई थी। लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया था जबकि एक मौके से फरार हो गया था।

chat bot
आपका साथी