एटीएम कार्ड बदल रुपये निकालने वाले गैंग के पांच शातिर धरे

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने एटीएम बूथ में कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपित एटीएम बूथ में रुपये निकालने पहुंचे लोग को झांसे में लेकर कार्ड बदल लेते थे। फिर दूसरे एटीएम पहुंचकर रुपये निकालते थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:05 AM (IST)
एटीएम कार्ड बदल रुपये निकालने वाले गैंग के पांच शातिर धरे
एटीएम कार्ड बदल रुपये निकालने वाले गैंग के पांच शातिर धरे

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने एटीएम बूथ में कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपित एटीएम बूथ में रुपये निकालने पहुंचे लोग को झांसे में लेकर कार्ड बदल लेते थे। फिर दूसरे एटीएम पहुंचकर रुपये निकालते थे।

डीसीपी जोन नोएडा संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रेम पाल शर्मा निवासी गांव निठारी ने थाने में शिकायत दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से दो लाख 75 हजार रुपये निकाल लिए। बृहस्पतिवार रात पुलिस ने निठारी कट के पास से तीन आरोपित को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि आरोपित एटीएम बूथ में रुपये निकालने पहुंचे लोग से ठगी करते थे। इसके लिए आरोपित रुपये निकालने एटीएम पहुंचे लोग को बातों में उलझाते थे। रुपये न निकलने पर आरोपित सहायता करने की बात कह लोग का कार्ड बदल लेते थे। इसके लिए एक व्यक्ति पीड़ित के पीछे खड़ा होता था।

वहीं दूसरा आरोपित पीड़ित को बातों में उलझाए रखता था। आरोपित ज्यादातर उन्हीं एटीएम के पास खड़े होते थे, जो खराब होते थे। यहां पीड़ितों को आसानी से चकमा देते थे। आरोपितों की पहचान संदीप निवासी गांव जसरूप नगर दस्तोई रोड थाना कोतवाली हापुड़, राजेंद्र सिंह निवासी महल वाला थाना किठौर जिला मेरठ, उमेश कुमार निवासी फायर ब्रिगेड कॉलोनी थाना बन्नादेवी अलीगढ़, ओमकार वर्मा निवासी गांव कुंवरपुरा थाना सहसो जिला इटावा व दीपक निवासी थाना लिसाडी गेट मेरठ (उप्र) के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, 34 डेबिट कार्ड, एक फ्रिज, एक एलईडी टीवी, दो चाकू व 775 रुपये की नकदी बरामद हुई है।

chat bot
आपका साथी